आईसीसी ने मीरपुर की पिच को असंतोषजनक करार दिया
दुबई, 12 दिसंबर (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मीरपुर के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप श्रृंखला के दूसरे टेस्ट की पिच को आईसीसी पिच और आउटफील्ड निगरानी प्रक्रिया के तहत असंतोषजनक करार दिया है।
आईसीसी मैच रेफरी डेविड बून ने मैच अधिकारियों की चिंताओं को व्यक्त करते हुए और दोनों टीमों के कप्तानों से परामर्श करने के बाद आईसीसी को अपनी रिपोर्ट सौंपी। मूल्यांकन के बाद, आयोजन स्थल को एक डिमेरिट अंक प्राप्त हुआ है।
रिपोर्ट बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) को भेज दी गई है, जिसके पास अब प्रतिबंध के खिलाफ अपील करने के लिए 14 दिन का समय है।
बून ने कहा, “आउटफ़ील्ड बहुत अच्छी थी और बारिश के साथ बहुत अच्छी तरह से टिकी हुई थी। हालाँकि, ऐसा प्रतीत हुआ कि पिच शायद कम तैयार थी, क्योंकि यह सख्त नहीं थी और पहले दिन घास की कतरनों से ढकी हुई थी। पहले सत्र के बाद से, पूरे मैच के दौरान उछाल असंगत था और कई गेंदें सतह से टकरा रही थीं। आगे खेलते समय स्पिन गेंदबाज़ों की गेंदें अक्सर बल्लेबाज़ के कंधे के ऊपर से निकल जाती थीं, और फिर कभी-कभी बहुत नीचे रह जाती थीं।”
मैच की बात करें तो इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 4 विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन बनाए, जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में 180 रन बनाए और 08 रन की बढ़त हासिल की। बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 144 रन ही बना सकी और न्यूजीलैंड को जीत के लिए 137 रनों का लक्ष्य मिला, जोकि न्यूजीलैंड की टीम ने मैच के चौथे दिन 38 ओवर में 6 विकेट पर 138 रन बनाकर जीत हासिल की।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।