मेरठ को हराकर मेजबान मध्यांचल विद्युत वितरण खंड ने खिताब पर किया कब्जा
लखनऊ, 07 मार्च (हि.स.)। इंटर डिस्काम प्रोजेक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में मध्यांचल विद्युत वितरण खंड ने पश्चिमांचल विद्युत वितरण खंड मेरठ को 38 रन से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया।
मध्यांचल विद्युत वितरण खंड लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट गवांकर 142 रन बना लिये। सलामी बल्लेबाज हिमांशु वाष्णेय ने छह चौका की मदद से 46 बाल 59 रन बनाये।
वहीं भावेश सक्सेना ने 29 रन का योगदान दिया, जबकि पवन राय मात्र नौ रन बनाकर आउट हो गये। रविकांत पांडेय ने 13 रन बनाये। वहीं पश्चिमांचल विद्युत वितरण खंड की पूरी टीम 18वें ओवर में ही 104 रन बनाकर पवेलियन लौट गयी और मेजबान मध्यांचल ने 38 रन से मैच को जीतकर खिताब पर कब्जा जमा लिया।
सलामी बल्लेबाज आकाश शर्मा शून्य पर ही पवेलियन लौट गये। वहीं दूसरे क्रम के बल्लेबाज दीपांशु ने चार रन का योगदान दिया। सबसे अधिक प्रदीप तिवारी ने 23 रन बनाये।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र//बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।