क्राइस्टचर्च टेस्ट : शाई होप का शतक, ग्रीव्स का अर्धशतक, चौथे दिन वेस्टइंडीज की मजबूत वापसी

WhatsApp Channel Join Now
क्राइस्टचर्च टेस्ट : शाई होप का शतक, ग्रीव्स का अर्धशतक, चौथे दिन वेस्टइंडीज की मजबूत वापसी


क्राइस्टचर्च, 05 दिसंबर (हि.स.)।

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में चल रहे टेस्ट के चौथे दिन वेस्टइंडीज के शाई होप (नाबाद 116) और जस्टिन ग्रीव्स (नाबाद 55) ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को बड़े संकट से बाहर निकाला। दोनों बल्लेबाज़ों ने एक सत्र से भी अधिक समय तक टिककर 140 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की और टीम को स्टम्प्स तक 212/4 पर पहुंचाया। अब वेस्टइंडीज न्यूज़ीलैंड द्वारा दिए गए 531 रनों के लक्ष्य से 319 रन पीछे है।

न्यूज़ीलैंड की दूसरी पारी: 466/8 पर घोषणा

दिन की शुरुआत 417/4 से करने वाली न्यूज़ीलैंड ने 14 ओवरों में 49 रन जोड़े और फिर अपनी पारी 466/8 पर घोषित कर दी। इस दौरान केमार रोच ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 5 विकेट झटके।

वेस्टइंडीज की खराब शुरुआत

लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दूसरे सत्र में जैकब डफी ने लगातार दोनों ओपनर — जॉन कैंपबेल और तेगनारायण चंद्रपॉल — को पवेलियन भेजकर कीवी टीम को बढ़त दिलाई। एलिक अथनाज़े और रोस्टन चेज़ भी जल्द आउट हो गए, जिससे स्कोर 72/4 हो गया।

होप–ग्रीव्स ने संभाली पारी

इसके बाद शाई होप और जस्टिन ग्रीव्स ने जिम्मेदारी से खेलते हुए दिन बचाया। होप ने शानदार कवर ड्राइव, कट और पुल शॉट्स के साथ आत्मविश्वास भरी पारी खेली। ब्रैसवेल पर छक्का जड़ते हुए उन्होंने अपना शतक 139 गेंदों में पूरा किया।

ग्रीव्स ने भी संयमित अंदाज़ में खेलते हुए अर्धशतक लगाया।दोनों के बीच 140 रनों की नाबाद साझेदारी ने वेस्टइंडीज को मैच में मजबूत वापसी दिलाई। शाई होप 116 और जस्टिन ग्रीव्स 55 रन बनाकर नाबाद हैं।

मैच की स्थिति

पहली पारी में 167 पर सिमटने वाली वेस्टइंडीज टीम ने दूसरी पारी में बेहतर प्रदर्शन करते हुए 74 ओवर तक बल्लेबाज़ी की।

अब मैच का निर्णायक पांचवां दिन बचा है, जहां वेस्टइंडीज को मुकाबला बचाने के लिए तीन पूरे सत्र निकालने होंगे।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड

न्यूज़ीलैंड: 231 & 466/8 घोषित

(रचिन रविंद्र 176, टॉम लैथम 145; केमार रोच 5/78)

वेस्टइंडीज: 167 & 212/4

(शाई होप 116*, जस्टिन ग्रीव्स 55*; जैकब डफी 2/65)

न्यूज़ीलैंड 319 रनों से आगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Share this story