हॉकी में यूपी ग्रेस ने तमिलनाडू को दी मात

हॉकी में यूपी ग्रेस ने तमिलनाडू को दी मात
WhatsApp Channel Join Now
हॉकी में यूपी ग्रेस ने तमिलनाडू को दी मात


-मणिपुर ने पंजाब की टीम को हराया

लखनऊ, 29 जनवरी (हि.स.)। अखिल भारतीय के.डी. सिंह बाबू सब जूनियर (14 वर्ष से कम आयु) प्राइज मनी हाॅकी प्रतियोगिता में चार मैच खेले गये। इस मैच में विजयी होने के लिए खिलाड़ियों ने ठंड के मौसम में जमकर पसीने बहाये। सोमवार को हुए मैच में मणिपुर की टीम ने पंजाब की आर.आर. हाॅकी एकेडमी को 3-0 से हरा दिया। वहीं यूपी ग्रेस ने तमिलनाडू की भास्करन हाकी एकेडमी को हरा दिया।

टी.डब्ल्यू.सी मणिपुर और आर.आर. हाॅकी एकेडमी के बीच सुबह कांटे की टक्कर हुई। प्रथम हाॅफ में दोनों ही टीमें कोई भी गोल नहीं कर सकीं। दूसरे हाॅफ में मणिपुर की टीम ने दो गोल कर दिया। इसके बाद पंजाब की टीम की एक भी गोल नहीं कर सकी। फिर चौथे हाॅफ में मणिपुर ने एक गोल पुन: कर दिया और मैच को मणिपुर ने 3-0 से जीत लिया। दिल्ली की घुमन हेरा ने एमयूपीएस भीलवाड़ा, राजस्थान की टीम को 20-0 से हराया। पहले हाॅफ में ही दिल्ली की टीम ने चार गोल दाग दिये। इसके बाद लगातार गोल करते रहे, जबकि राजस्थान की टीम एक गोल भी नहीं कर सकी।

आंध्र प्रदेश की ध्यानंचद हाॅकी एकेडमी को पंजाब की राउंड ग्लास ने 11-0 से हरा दिया। वहीं यूपी ग्रेस ने तमिलनाडु की भास्करन को 11-0 से मात देकर बढ़त बना ली।

हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story