हाॅकी प्रतियोगिता : यूपी ग्रेस ने राजस्थान की टीम को हराया, पंजाब ने हरियाणा को दी मात

हाॅकी प्रतियोगिता : यूपी ग्रेस ने राजस्थान की टीम को हराया, पंजाब ने हरियाणा को दी मात
WhatsApp Channel Join Now


हाॅकी प्रतियोगिता : यूपी ग्रेस ने राजस्थान की टीम को हराया, पंजाब ने हरियाणा को दी मात


लखनऊ, 28 जनवरी (हि.स.)। अखिल भारतीय के.डी. सिंह बाबू सब जूनियर (14 वर्ष ) प्राइज मनी हाॅकी प्रतियोगिता के तीसरे दिन लीग राउंड के चार मैच खेले गये। इस मैच के दौरान बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला। विजय के लिए कड़ाके की ठंड में भी पसीने बहाते रहे। पहले मैच में उड़ीसा की नवल टाटा टीम ने मणीपुर को 4-1 से हरा दिया। वहीं यूपी ग्रेस ने राजस्थान की भीलवाड़ा हाॅकी एकादश को 12-0 से हराया।

पंजाब की रायल हाॅकी एकेडमी और हरियाणा की एम.एम.एस. स्पोर्ट्स एकेडमी के बीच कांटे की टक्कर रही। इस कड़ी टक्कर में रायल ने एम.एम.एस को तीन-दो से हरा दिया। पहले हाॅफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। दूसरे हाॅफ में रायल की टीम ने एक गोल दागकर बढ़त बना ली। वहीं तीसरे हाॅफ में भी रायल ने एक गोल किया, लेकिन एम.एम.एस ने तीसरे हाॅफ में ही दो गोल कर मैच को बराबरी पर ला दिया। चौथे हाफ में रायल ने एक गोलकर बाजी मार ली। एचएफबी एनसीआर हाॅकी सोसाइटी सोनीपत ने ग्रास रूट हाॅकी, कलकत्ता को 5-3 से हराया। वहीं नावेल टाटा की टीम ने पहले हाफ में ही एक गोल कर बढ़त बना ली। दूसरे हाॅफ में मणिपुर की टीम ने भी एक गोल किया, लेकिन इसमें भी उड़ीसा की टीम ने एक गोल कर बढ़त को बरकरार रखा। तीसरे हाॅफ में उड़ीसा की टीम ने एक और गोल कर चार-एक से मैच को जीत लिया।

यूपी ग्रेस और राजस्थान की एमयूपीएस भीलवाड़ा के बीच हुए मैच में यूपी के टीम की एकतरफ जीत रही। 14वें मिनट में ही यूपी ने पहला गोल दागकर बढ़त की शुरूआत की ओर 59वें मिनट तक लगातार एकतरफा 12 गोल किया और मैच को 12-0 से मैच को जीत लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story