हाॅकी : स्पोर्ट्स हास्टल को हराकर साई ने जीता मैच
लखनऊ, 18 फरवरी (हि.स.)। पं. राम अवतार मिश्रा स्टेट मेमोरियल हाॅकी टूर्नामेंट के फाइनल मैच में साई ने स्पोर्ट्स हास्टल लखनऊ को 4-2 से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया। इस मैच में दोनों ही टीमें अंतिम समय तक संघर्ष करती रहीं।
दोपहर बाद शुरू हुए मैच दोनों ही टीमें गोल करने के लिए संघर्ष करते रहीं लेकिन प्रथम हाॅफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। दूसरे हाॅफ में साई ने 25वें मिनट में एक गोलकर बढ़त बना ली। अभी स्पोर्ट्स हास्टल बराबरी करने के लिए संघर्ष ही कर रहा था कि तीसरे हाॅफ में 32वें मिनट, 37वें मिनट और 44वें मिनट में गोलकर काफी आगे निकल गयी। चौथे हाॅफ में 50वें और 5वें मिनट में स्पोर्ट्स हास्टल ने एक-एक गोल दागे लेकिन साई का बराबरी नहीं कर सकी और साई की टीम ने 4-2 से विजय हासिल कर खिताब पर कब्जा जमा लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।