हाकी : सेमीफाइनल में साई ने सैफई को हराया
लखनऊ, 17 फरवरी (हि.स.)। स्वर्गीय पं. राम औतार मिश्रा राज्य स्तरीय पुरुष हाकी प्रतियोगिता में शनिवार को दो सेमीफाइनल खेले गये। इसमें खिलाड़ियों ने फाइनल में पहुंचने के लिए जमकर पसीने बहाये। साई लखनऊ ने सैफई के स्पोर्ट्स कालेज को 4-0 से हरा दिया। वहीं स्पोर्ट्स हास्टल लखनऊ ने स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ को 4-1 से मात दी।
पहला मैच लखनऊ के साई और मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स कालेज सैफई के बीच खेला गया। शुरू से ही दोनों टीमें गोल करने का प्रयास करती रहीं, लेकिन प्रथम हाफ तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। दूसरे हाफ में 24वें मिनट में साई ने एक गोलकर बढ़त बना ली। अभी सैफई की टीम कुछ सोच पाती, इससे पहले ही 25वें मिनट में भी साई की टीम ने एक गोल दागकर दो-शून्य से आगे निकल गयी। तीसरे हाफ में भी साई ने एक गोल किया, फिर चौथे हाफ में एक गोल कर साई की टीम 4-0 से मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
दूसरे मैच में स्पोर्ट्स हास्टल लखनऊ की टीम शुरू से ही हावी हो गयी। तीसरे मिनट और चौथे मिनट में लगातार गोल कर गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कालेज पर दबाव बना दिया। इसके बाद दूसरे हाफ में गुरु गोविंद सिंह ने एक गोल कर बराबरी की ओर मैच को ले जाने की कोशिश की। इसके बाद तीसरे हाफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी, लेकिन चौथे हाफ में स्पोर्ट्स हास्टल ने पुन: दो गोल कर मैच को चार-एक से जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। रविवार को साई और स्पोर्ट्स हास्टल के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/पदुम नारायण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।