हाॅकी : कांटे की टक्कर में मोहम्मद शाहिद ने जीता खिताब

हाॅकी : कांटे की टक्कर में मोहम्मद शाहिद ने जीता खिताब
WhatsApp Channel Join Now
हाॅकी : कांटे की टक्कर में मोहम्मद शाहिद ने जीता खिताब


लखनऊ, 08 जनवरी (हि.स.)। अखंड प्रताप सिंह मेमोरियल अंडर-14 हाॅकी टूर्नामेंट के फाइनल में मोहम्मद शाहिद और जमन लाल शर्मा के बीच कांटे का टक्कर रहा और शूट आउट में भी दोनों टीमें तीन-तीन गोल कर बराबरी पर रहीं। इसके बाद टाई ब्रेकर के जरिये मोहम्मद शाहिद ने विजय हासिल की।

चंद्रभान गुप्त खेल मैदान में हुए फाइनल मैच में पहले हाॅफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। दूसरे हाॅफ में मोहम्मद शाहिद ने एक गोल कर बढ़त बना ली। अभी जेएल शर्मा की टीम बराबरी करने के लिए कसमकस कर ही रही थी कि तीसरे हाॅफ में भी मोहम्मद शाहिद की टीम ने एक गोल कर दी। चौथे हाॅफ में जेएल शर्मा की टीम ने दो गोल कर बराबरी कर ली। इसके बाद शूट आउट में भी दोनों टीमों ने तीन-तीन गोल दागकर बराबरी पर रहीं। फिर टाई ब्रेकर के माध्यम से फैसला हुआ, जिसमें मोहम्मद शाहिद की टीम ने मैच जीतकर खिताब पर कब्जा कर लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story