हाॅकी : करमपुर को हराकर फाइनल में पहुंचा गाजीपुर, लखनऊ ने भी जीता मैच
लखनऊ, 08 नवम्बर (हि.स.)। पद्मश्री जमनलाल शर्मा सब जूनियर (अंडर-14) प्रदेश स्तरीय हाॅकी प्रतियोगिता में गाजीपुर ने करमपुर को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। वहीं लखनऊ ने विवेक एकेडमी को हराया।
बुधवार को चंद्रभान गुप्त खेल मैदान में पहला सेमीफाइनल मैच करमपुर और गाजीपुर के बीच खेला गया। करमपुर की टीम ने प्रथम हाफ में छठें मिनट में ही एक गोल कर बढ़त बना ली। इसके बाद दोनों टीमें एक-दूसरे पर हावी होने के लिए पसीना बहाती रहीं। 15 मिनट तक कोई भी गोल नहीं हो सका, लेकिन 22वें मिनट में गाजीपुर की टीम ने एक गोल कर बराबरी कर दिया। बराबरी के बाद भी दोनों टीमें काफी देर तक हावी होने के लिए पसीना बहाते रहे। 60वें मिनट में गाजीपुर की टीम ने एक गोल कर फाइनल में प्रवेश कर लिया। दूसरे सेमीफाइनल में लखनऊ की टीम ने विवेक एकेडमी को पांच-चार से मात दे दी और फाइनल में प्रवेश कर लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।