हाकी : लखनऊ और गाजीपुर के बीच नहीं हो सका जीत का निर्णय, दोनों सामूहिक विजेता
लखनऊ, 09 नवम्बर (हि.स.)। पद्मश्री पं. जमन लाल शर्मा सब जूनियर हाकी प्रतियोगिता का फाइनल मैच लखनऊ और गाजीपुर की टीमों के बीच खेला गया। दोनों ही टीमें दो-दो गोल कर बराबरी पर रहीं और दोनों को सामूहिक विजेता घोषित किया गया। ट्राफी को रखने के लिए टास फेंककर फैसला किया गया कि कौन पहले छह माह ट्राफी ले जाएगा, जिसमें लखनऊ ने टास जीता और यह ट्राफी पहले उसके पास रखने का फैसला हुआ।
चंद्रभान गुप्त खेल मैदान में हुए फाइनल मैच में खिलाड़ियों के अलावा खेल प्रेमियों की भी काफी भीड़ रही। दोनों ही टीम काफी जोश में थीं और एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन प्रथम हाफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकीं। दूसरे हाफ में 20वें मिनट में लखनऊ की टीम ने एक गोल कर दिया। वहीं तीसरे हाफ में 33वें मिनट में एक गोलकर गाजीपुर की टीम ने बराबरी कर ली। तीसरे हाफ के 55वें मिनट में लखनऊ की टीम ने पुन: एक गोल किया, लेकिन गाजीपुर ने पुन: 57वें मिनट में एक गोल कर बराबरी कर ली।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/पदुम नारायण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।