हिमांशु ने जड़ा दोहरा शतक, रेप्ल पहुंचा फाइनल में

हिमांशु ने जड़ा दोहरा शतक, रेप्ल पहुंचा फाइनल में
WhatsApp Channel Join Now
हिमांशु ने जड़ा दोहरा शतक, रेप्ल पहुंचा फाइनल में


लखनऊ, 28 जून (हि.स.)। डी.जी.आई. अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में रेप्ल क्रसर्ड्स क्लब ने ध्रुव क्रिकेट एकेडमी को 156 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। इस मैच में हिमांशु सिंह ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 95 बाल पर 225 रन जड़ दिये।

35 ओवर के इस मैच में रेप्ल ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट गवांकर 406 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज आदित्य यादव मात्र 28 रन पर आउट हो गये। हिमांशु सिंह ने आते ही धुआंधार बल्लेबाजी शुरु कर दी। 28 चौका और 14 छक्का की मदद से 95 बाल पर ही 225 रन बना डाले। वहीं आर्दिय अनव ने 65 रन बनाये, जबकि अभय द्विवेदी ने 61 रन का योगदान दिया। ध्रुव क्रिकेट एकेडमी की टीम 250 रन ही बना सकी और रेप्ल की टीम 156 रन से ध्रुव को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। अनमोल आनंद ने नौ चौका और 4 छक्का की मदद से अपनी टीम में सर्वाधिक 82 रन बनाये। वहीं सचिन यादव ने 66 रन का योगदान दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story