एशियाई अंडर-18 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत ने 11 पदकों के साथ किया अभियान का समापन

WhatsApp Channel Join Now
एशियाई अंडर-18 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत ने 11 पदकों के साथ किया अभियान का समापन


- हिमांशु जाखड़ ने 67.57 मीटर की दूरी तक भाला फेंककर जीता ऐतिहासिक स्वर्ण

नई दिल्ली, 19 अप्रैल (हि.स.)। हिमांशु जाखड़ ने शनिवार को सऊदी अरब के दम्मम में एशियाई अंडर-18 एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 67.57 मीटर की दूरी दर्ज करके भारत को पहला भाला फेंक स्वर्ण पदक दिलाया। यह स्वर्ण पदक महाद्वीपीय प्रतियोगिता में लड़कों की भाला फेंक स्पर्धा में भारत का पहला स्वर्ण पदक भी है।

हरियाणा के 17 वर्षीय खिलाड़ी ने चीन के लू हाओ (63.45 मीटर) और उज्बेकिस्तान के रुसलान सादुल्लाव (61.96 मीटर) को पीछे छोड़ते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। हिमांशु का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 74.56 मीटर (700 ग्राम) है, जो उन्होंने दिसंबर, 2024 में राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हासिल किया था। उन्होंने इस साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका में दिग्गज नीरज चोपड़ा और जान ज़ेलेज़नी के साथ प्रशिक्षण लिया था।

भारत ने अपने अभियान का समापन कुल 11 पदकों के साथ किया, जिसमें एक स्वर्ण, पांच रजत और पांच कांस्य शामिल हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Share this story