प्रधान डाकघर ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी
प्रयागराज, 12 जनवरी (हि.स.)। डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन, प्रयागराज के समन्वय से जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति द्वारा “विकसित भारत संकल्प यात्रा“ के दृष्टिगत सीनियर जिला स्तरीय ओपेन पुरुष वॉलीबाल प्रतियोगिता में प्रधान डाकघर ने पुलिस लाइन प्रयागराज को हराकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया।
मदन मोहन मालवीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने भाग लिया। जिसका फाइनल मुकाबला पी.आर.सी प्रधान डाकघर और एम्बीशन क्लब रिजर्व पुलिस लाइन प्रयागराज के बीच खेला गया। जिसमें पी.आर.सी प्रधान डाकघर ने एम्बीशन क्लब रिजर्व पुलिस लाइन प्रयागराज की टीम को 25-21, 19-25 और 25-23 अंकों से हराकर विकसित भारत संकल्प यात्रा की ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
प्रतियोगिता में फूलचंद गुप्ता, मुकेश शुक्ला, संतोष भास्कर, रवि वर्मा व असफाक अहमद ने निर्णायक की भूमिका अदा की। प्रतियोगिता के खेले गए प्रथम सेमीफाइनल मैच में पी.आर.सी प्रधान डाकघर ने म्योहाल हॉस्टल प्रयागराज को 25-23, 21-25 और 27-25 अंकों से तथा दूसरे सेमीफाइनल मैच में एम्बीशन क्लब पुलिस लाइन प्रयागराज ने मदन मोहन मालवीय स्पोर्ट्स स्टेडियम को 25-21 व 25-23 अंकों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।
प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि विनोद कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट ने विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी एवं नगद धनराशि प्रदान किया। क्रीड़ाधिकारी प्रयागराज विमला सिंह ने मुख्य अतिथि को बुके एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर जिला वॉलीबाल संघ प्रयागराज के अध्यक्ष प्रभात राय, महासचिव आर.पी.शुक्ला, म्योहाल प्रभारी संदीप गुप्ता, रविकांत, रणविजय सिंह, देवी प्रसाद यादव, संजय श्रीवास्तव, सतेंद्र सिंह व स्टेडियम वॉलीबाल कोच आशीष यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।