जयदीप और मोहित की जोड़ी हरियाणा स्टीलर्स की रीढ़ हैं: कोच मनप्रीत सिंह

जयदीप और मोहित की जोड़ी हरियाणा स्टीलर्स की रीढ़ हैं: कोच मनप्रीत सिंह
WhatsApp Channel Join Now
जयदीप और मोहित की जोड़ी हरियाणा स्टीलर्स की रीढ़ हैं: कोच मनप्रीत सिंह


मुंबई, 8 जनवरी (हि.स.)। प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन 10 में रविवार को हरियाणा स्टीलर्स ने बंगाल वॉरियर्स पर 41-35 से जीत के साथ फॉर्म में वापसी की।

मैच को लेकर हरियाणा स्टीलर्स के हेड कोच मनप्रीत सिंह ने कहा, जयदीप और मोहित की जोड़ी हरियाणा स्टीलर्स की रीढ़ है। मोहित को पूरा भरोसा था कि वह मनिंदर से मुकाबला कर सकते हैं क्योंकि उन्होंने उन्हें कई बार आउट किया है। यह वास्तव में महसूस होता है। किसी खिलाड़ी को उच्च आत्मविश्वास दिखाते हुए देखना अच्छा लगता है। अगर हम बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ हार भी जाते तो भी मुझे कोई आपत्ति नहीं होती क्योंकि खिलाड़ियों ने मैट पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।''

गेम में स्टीलर्स की जीत हुई, लेकिन वॉरियर्स के श्रीकांत जाधव ने सुपर 10 बनाया। यह पूछे जाने पर कि क्या टीम जाधव के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन कर सकती थी, हेड कोच ने कहा, रक्षा इकाई श्रीकांत जाधव से निपटने के दौरान अच्छा समन्वय नहीं कर सकी, हालांकि, हमने उनके खिलाफ सुपर टैकल भी किए। हम निश्चित रूप से उनके खिलाफ बेहतर बचाव कर सकते थे, लेकिन खिलाड़ियों से हर खेल में थोड़ी गलतियाँ हो जाती हैं।

मनप्रीत सिंह ने खेल में चंद्रन रंजीत के प्रदर्शन के बारे में भी बात की। रेडर ने मैच में 7 रेड अंक बनाए। उन्होंने कहा, रंजीत इस समय पूरी तरह से फिट नहीं हैं। जब मैंने देखा कि मैट पर उनकी ऊर्जा कम होने लगी है तो मैंने उनको प्रतिस्थापित कर दिया। हालांकि, उन्होंने हर रेड पर अपना 100 प्रतिशत दिया। वह आने वाले समय में पूरी फिटनेस हासिल कर लेंगे।

हरियाणा स्टीलर्स अपने अगले मैच में 10 जनवरी 2023 को मुंबई में यू मुंबा से भिड़ेंगे। घरेलू टीम से मुकाबला करने के बारे में पूछे जाने पर मनप्रीत ने कहा, मैं मुंबई में बड़ा हुआ हूं और इसलिए मेरी टीम को यहां बहुत प्यार मिलता है। मुंबई में प्रशंसक न केवल यू मुंबा का समर्थन करने आएंगे, बल्कि कबड्डी का समर्थन करने भी स्टेडियम में आएंगे। यू मुंबा के पास बेहतरीन टीम संतुलन है और उन्हें हराना मुश्किल होगा।

हरियाणा स्टीलर्स इस समय 10 मैचों में 6 जीत के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर है।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story