सब जूनियर हाकी : हरियाणा के खिलाड़ियों ने आंध्र प्रदेश के ध्यानचंद एकादश को दी मात

सब जूनियर हाकी : हरियाणा के खिलाड़ियों ने आंध्र प्रदेश के ध्यानचंद एकादश को दी मात
WhatsApp Channel Join Now


सब जूनियर हाकी : हरियाणा के खिलाड़ियों ने आंध्र प्रदेश के ध्यानचंद एकादश को दी मात


- यूपी करम ने पंजाब की आर.आर. हाकी एकादश को दो-शून्य से हराया

लखनऊ, 27 जनवरी (हि.स.)। के.डी. सिंह बाबू सोसाइटी के तत्वावधान में अखिल भारतीय के.डी. सिंह बाबू सब जूनियर (14 वर्ष से कम आयु वर्ग) प्राइजमनी हाकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन पांच मैच खेले गये। जीत के लिए ठंड में भी खिलाड़ियों ने जमकर पसीने बहाये। पहले मैच में एम.एम. एस. स्पोर्ट्स एकादश हरियाणा की टीम ने ध्यान चंद हाकी एकादश आंध्र प्रदेश को 10-0 से मात दे दी। वहीं पंजाब की रितू रानी हाकी एकादश को यूपी करम ने 2-0 से हराया।

एम.एम.एस स्पोर्ट्स अकादमी हरियाणा की टीम ने सुबह आंध्र प्रदेश की ध्यानचंद हाकी एकेडमी को बुरी तरह हराया। पहले हाफ के तीसरे मिनट में ही एम.एम.एस. ने पहला गोल दागकर बढ़त बना ली। इसके बाद तुरंत चौथे मिनट में दूसरा गोल कर दिया। इसके बाद एम.एम.एस का गोल करने का सिलसिला नहीं रूका। दूसरे हाफ में फिर एम.एम.एस ने दो गोल कर दिया, जबकि तीसरे हाफ में चार गोल किये और ध्यानचंद की टीम एक गोल भी नहीं कर सकी। चौथे हाफ में दो गोल कर एम.एम.एस ने 10-0 से मैच को जीत लिया।

वहीं दूसरा मैच पंजाब की ही दो टीमें रायल हाकी एकेडमी और राउंड ग्लास पंजाब के बीच हुआ, जिसमें राउंड ग्लास ने पांच-शून्य से मैच को जीता। तीसरा मैच कोलकाता की ग्रास रुट हाकी और तमिलनाडू की नीलगिरी हाकी एकादश के बीच हुआ, जिसमें तमिलनाडु की नीलगिरी ने मैच को 2-0 से जीत लिया। तमिलनाडु भास्करन हाकी एकेडमी और राजस्थान की एमयूपीएस के बीच मुकाबला तीन-तीन से बराबर पर रहा। यूपी करम ने पंजाब की आर. आर. हाकी एकेडमी को दो-शून्य से हराया। रविवार को इस टूर्नामेंट में चार मैच खेले जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story