हिसार : नेशनल विंटर गेम्स की आइस स्केटिंग में हरियाणा के 26 खिलाड़ी लेंगे भाग

WhatsApp Channel Join Now

उत्तराखंड में 28 जनवरी से 14 फरवरी तक होंगे होंगे 38वें नेशनल विंटर नेशनल गेम्स

हिसार, 10 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तराखंड में प्रस्तावित 38वें विंटर नेशनल गेम्स की तैयारी के लिए हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन ने तैयारी आरंभ कर दी है। इस प्रतियोगिता मेें आइस स्केटिंग के खेल देहरादून के दून आइस स्केटिंग रिंग, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होंगे, जिसमें हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन के दो ऑफिशियल सहित कुल 26 खिलाड़ियाें का दल इसमें हिस्सा लेेगा।

हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह लोहान एवं महासचिव नरेश सेलपाड़ ने बताया कि राष्ट्रीय खेल 28 जनवरी से 14 फरवरी तक उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार, पिथौरागढ़, ऊधमसिंह नगर, हल्द्वानी और टिहरी शहर में आयोजित होंगे।इस प्रतियोगिता मेें नेशनल टीम के ट्रेनिंग कैंप के लिए 48 आइस स्केटर्स का चयन किया जाएगा।

उन्हाेंने बताया कि हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन इस नेशनल चैम्पियनशिप के लिए नवंबर माह में विशेष ट्रायल एवं ट्रेनिंग कैंप का आयोजन करेगा, जिसमें हरियाणा प्रदेश से कोई भी आइस स्केटर्स एवं सामान्य स्केटिंग में स्टेट एवं नेशनल लेवल के स्केटर्स हिस्सा ले सकेंगे। इस दौरान राजस्थान, दिल्ली, चंडीगढ़ या पंजाब के वो खिलाड़ी जो कि हरियाणा में अभ्यास करते हैं, वो भी इस ट्रायल एवं चैम्पियनशिप में हिस्सा ले सकेंगे।

एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव सेलपाड़ के अनुसार 38वें राष्ट्रीय खेलों में स्पीड व फिगर स्केटिंग को शामिल किया गया है। जिसमें फिलहाल नेशनल गेम्स के नार्म के हिसाब से 15 से 25 आयु वर्ग के स्केटर्स को दो अलग-अलग ग्रुप में रखा जाएगा। हालांकि इसमें अभी बदलाव की संभावना है। वर्तमान में हरियाणा आइस स्केटिंग अंडर-17 एवं इससे अधिक आयु वर्ग का दूसरा ग्रुप बना कर तैयारी की जाएगी। हालांकि 25 अक्टूबर के बाद इसमें अधिक आयु या वर्ग की पूर्ण जानकारी मिल सकेगी।

उन्हाेंने बताया कि इस नेशनल विंटर नेशनल गेम्स में फिगर स्केटिंग, स्पीड स्केटिंग, स्नो स्कीइंग, स्नो आइस स्टॉक, स्नो बेसबॉल, स्नो माउंटेनियरिंग, स्नो शू, आइस हॉकी आदि खेलों को शामिल किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story