हर्षजीत ने की धुआंधार बल्लेबाजी, स्पोर्ट्स गैलेक्सी ने एलआरसी को हराया
लखनऊ, 02 अप्रैल (हि.स.)। एमएल मिश्रा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल में स्पोर्ट्स गैलेक्सी क्रिकेट क्लब ने एलआरसी को 111 रन से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। इस मैच में स्पोर्ट्स गैलेक्सी के हर्षजीत सिंह ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 56 बाल पर 77 रन बनाये।
स्पोर्ट्स गैलेक्सी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में छह विकेट गवांकर 313 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज शिव वर्मा 20 रन बनाये। प्रिथुल मेहता 11 चौका की मदद से 42 बाल पर 63 रन बनाये। हर्षजीत सिंह ने 13 चौकों की मदद से 56 बाल पर 77 रन बनाये। अमित वर्मा ने 60 रन और तुषार मौर्या ने 31 रन का योगदान दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।