तृतीय सीनियर राष्ट्र स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता के लिए टीम रवाना
हरिद्वार, 19 मार्च (हि.स.)। तृतीय सीनियर राष्ट्र स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए उत्तराखंड की टीम रवाना हुई। योगासन खेल एक तेजी से उभरता हुआ खेल है, जिसमें खिलाड़ी अपनी मानसिक एवं शारीरिक क्षमताओं का प्रदर्शन करते हैं।
प्रतियोगिता में पतंजलि विश्वविद्यालय, गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय, श्री देव सुमन गढ़वाल विश्वविद्यालय एवं हिमालयीय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज देहरादून के छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है, जिन्होंने राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर यह अवसर प्राप्त किया।
शिविर के दौरान पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगऋषि स्वामी रामदेव ने खिलाड़ियों से भेंट की और राष्ट्र उपयोगी युवा बनने की प्रेरणा दी। कुलपति आचार्य बालकृष्ण जी ने खिलाड़ियों को उत्तराखंड के लिये जीत का आशीर्वाद दिया।
प्रति कुलपति डॉ. महावीर अग्रवाल ने भी खिलाड़ियों से भेंट कर उनके प्रदर्शन और अभ्यास का जायजा लिया। अभ्यास की सभी तैयारियां उत्तराखंड योगासन खेल एसोसिएशन के सचिव डॉ. कपिल शास्त्री की देखरेख में चली। खिलाड़ियों को डॉ. आरती पाल, हर्षित शर्मा, करुणा आर्य और अजय वर्मा ने प्रशिक्षित किया है।
गौरतलब है कि इस वर्ष राष्ट्रीय योगासन खेल फेडरेशन की तृतीय सीनियर राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिताएं जोधपुर,राजस्थान में होने जा रही हैं। इस प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों के लिये पतंजलि विश्वविद्यालय में 08 से 17 मार्च तक प्रशिक्षण शिविर संचालित किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।