केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने तीसरी हॉकी इंडिया सीनियर महिला अंतर-विभागीय राष्ट्रीय चैम्पियनशिप का किया उद्घाटन
नई दिल्ली, 15 नवंबर (हि.स.)। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को यहां तीसरी हॉकी इंडिया सीनियर महिला अंतर-विभागीय राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2023 का उद्घाटन किया।
टूर्नामेंट में आठ टीमों को दो पूल में विभाजित किया जाएगा और यह 21 नवंबर तक चलेगा। टूर्नामेंट के लीग चरण के दौरान, प्रत्येक टीम अपने पूल में अन्य सभी टीमों के खिलाफ खेलेगी।
पूल ए में रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया, यूको बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं। दूसरी ओर, पूल बी में सशस्त्र सीमा बल, अखिल भारतीय पुलिस खेल नियंत्रण बोर्ड, तमिलनाडु पुलिस और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन शामिल हैं।
प्रत्येक पूल से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी, जो 20 नवंबर को निर्धारित है। फ़ाइनल 21 नवंबर को तीसरे/चौथे स्थान के प्ले-ऑफ़ के साथ होगा।
कार्यक्रम के दौरान पुरी ने प्रसन्नता व्यक्त की और संवाददाताओं से कहा, यह हमारे लिए गर्व की बात है कि खेल गतिविधियों को राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय भावना से जोड़ा जा रहा है। हमारे खिलाड़ी देश के लिए कई पदक जीत रहे हैं और यह एक बहुत महत्वपूर्ण बदलाव है। हम यह भी देख सकते हैं कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं और मेरा मानना है कि इस तरह की खेल गतिविधियां राष्ट्रीय भावना का समर्थन करेंगी।''''
इस टूर्नामेंट में नेशनल कोर ग्रुप के कुल 20 खिलाड़ी भाग लेंगे।
बंसारी सोलंकी भारतीय खेल प्राधिकरण का प्रतिनिधित्व करेंगी, जबकि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन का प्रतिनिधित्व अक्षता अबासो ढेकाले, महिमा चौधरी, ज्योति, अजमीना कुजूर, बलजीत कौर, बिचू देवी खारीबाम, दीपिका, इशिका चौधरी, शर्मिला देवी, उदिता और वैष्णवी विट्ठल फाल्के करेंगी।
वहीं,मौजूदा चैंपियन रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड, का प्रतिनिधित्व दीप ग्रेस एक्का, वंदना कटारिया, मारियाना कुजूर, रजनी एतिमारपु, गुरजीत कौर, मोनिका, नवनीत कौर और संगीता कुमारी करेंगी।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।