चार दिवसीय अंतर छात्रावास प्रतियोगिता : पदक पाकर खिले चेहरे

चार दिवसीय अंतर छात्रावास प्रतियोगिता : पदक पाकर खिले चेहरे
WhatsApp Channel Join Now


चार दिवसीय अंतर छात्रावास प्रतियोगिता : पदक पाकर खिले चेहरे








गोरखपुर, 05 मार्च (हि.स.)। मंगलवार को दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय, गोरखपुर के संवाद भवन में अन्तर छात्रावास प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ। पदक और प्रमाण पत्र हासिल करने वाले खिलाड़ी प्रतिभागियों के चेहरे खुश उठे। मनो उन्हें ऐसा लग रहा है कि उन्होंने पूरी दुनिया जीत ली हो।

पुरस्कार और पदक वितरण कर रही कुलपति प्रो. पूनम टण्डन ने कहा कि ऐसे अयोजनों से छात्र प्रतिभागियों में न सिर्फ सहयोग की भावना विकासित होती है बल्कि छात्रावास में खेल प्रतियोगिता और सामूहिक आयोजनों को भी बल मिलता है।

कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि यह अत्यन्त खुशी का क्षण है। छात्रावासियों ने बड़े ही अनुशासन व खेल भावना से प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया है। खेल में प्रतिस्पर्धा तो होनी ही चाहिए परन्तु द्वेष नहीं। उन्होंने कहा कि छात्रों के आह्लाद को देखकर प्रतीत हो रहा है कि उनमें किसी भी किसी भी प्रतिभागी के प्रति कोई द्वेषभाव नहीं है। अतिथि का स्वागत करते हुए मुख्य अभिरक्षक प्रो. शिवाकान्त सिंह ने अन्तर छात्रावास प्रतियोगिता कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।

158 मेडल व प्रमाण पत्रों का हुआ वितरण

विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में 158 मेडल एवं प्रमाण पत्र बांटे गये। इनमें 72 स्वर्ण पदक, 73 रजत पदक एवं 13 कांस्य पदक शामिल हैं।

अलग-अलग ओवरऑल चैम्पियनशिप प्रदान की गयी

ज्ञातव्य हो कि इस दौरान पुरूष एवं महिला छात्रावास को अलग-अलग ओवरऑल चैम्पियनशिप प्रदान की गयी। जिसमें पुरूष छात्रावासों में सर्वाधिक 26 स्वर्ण पदकों के साथ स्वामी विवेकानन्द छात्रावास प्रथम स्थान पर रहा। महिला छात्रावासों में सर्वाधिक 10 स्वर्ण पदक के साथ महारानी लक्ष्मी बाई छात्रावास को सम्मानित किया गया। इन दोनों छात्रावासी खिलाड़ी प्रतिभागियों को ओवरऑल चैम्पियनशिप शील्ड मिला।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. आमोदकांत/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story