वेस्टइंडीज के खिलाफ अभ्यास मैच में हैंड्सकॉम्ब करेंगे सीए इलेवन की कप्तानी

वेस्टइंडीज के खिलाफ अभ्यास मैच में हैंड्सकॉम्ब करेंगे सीए इलेवन की कप्तानी
WhatsApp Channel Join Now
वेस्टइंडीज के खिलाफ अभ्यास मैच में हैंड्सकॉम्ब करेंगे सीए इलेवन की कप्तानी


मेलबर्न, 3 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय चयन पैनल (एनएसपी) ने एडिलेड के करेन रोल्टन ओवल में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले टूर मैच के लिए 12 खिलाड़ियों की क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI (सीए इलेवन) टीम घोषित की है।

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले 10 से 12 जनवरी तक खेले जाने वाले तीन दिवसीय टूर मैच में पीटर हैंड्सकॉम्ब सीए इलेवन की कप्तानी करेंगे।

मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा, “सीए XI मैच घरेलू परिदृश्य पर हमारे कुछ उभरते हुए खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय विरोध का सामना करने के साथ-साथ लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत करने का एक उत्कृष्ट अवसर प्रदान करते हैं। टीम का मिश्रण उन खिलाड़ियों को जोड़ता है जो प्रथम श्रेणी स्तर पर अच्छी तरह से स्थापित हैं और जो अभी स्तर पर शुरुआत कर रहे हैं। चयनित टीम में वे खिलाड़ी शामिल हैं जो वर्तमान में बिग बैश लीग में नहीं खेल रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा, हाल ही में शेफ़ील्ड शील्ड में पदार्पण करने वाले लियाम हास्केट, जैक निस्बेट और डग वॉरेन जैसे खिलाड़ियों के लिए यह स्थापित घरेलू क्रिकेटरों के साथ खेलने और सीखने के लिए और एक दौरे वाली अंतरराष्ट्रीय टीम के खिलाफ एक रोमांचक अवसर है।

सीए XI टीम: पीटर हैंड्सकॉम्ब (कप्तान), जैक क्लेटन, हैरी कॉनवे, जेक डोरान, जेडन गुडविन, लियाम हास्केट, ब्रैडली होप, जैक निस्बेट, लियाम स्कॉट, टिम वार्ड, डग वॉरेन, टीग वायली।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story