प्रदेश स्तरीय महिला हैंडबाल व बास्केट बाल प्रतियोगिता बरेली में 20 सितम्बर से
लखनऊ, 11 सितम्बर
(हि.स.)। प्रदेश स्तरीय महिला बास्केट बाल और महिला हैंडबाल प्रतियोगिता 20 सितम्बर
से 22 सितम्बर तक आयोजित होगी। बरेली में होने वाले आयोजन के लिए जिला और मंडल स्तर
पर चयन प्रक्रिया की तैयारी शुरू हो गयी है।
लखनऊ में हैंडबाल की
जिला स्तरीय चयन प्रक्रिया 17 सितम्बर को चौक स्टेडियम में होगी, जबकि मंडल स्तरीय
चयन प्रक्रिया 18 सितम्बर को होना तय हुआ है। इसके लिए प्रतिभागियों को 11 बजे बुलाया
गया है। इस संबंध में क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी ने बताया किचयन प्रक्रिया में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों
को आधार कार्ड की छाया प्रति लेकर आना अनिवार्य है। खिलाड़ियों की आयु 25 वर्ष से अधिक
नहीं होनी चाहिए।
वहीं महिला बास्केट
बाल की महिला खिलाड़ियों की जिला स्तरीय चयन प्रक्रिया 13 सितम्बर को प्रात: आठ बजे
से होगी। वहीं मंडल स्तरीय चयन प्रक्रिया अगले दिन 14 सितम्बर को विनयखंड स्टेडियम
गोमतीनगर में 10 बजे से होना तय हुआ है। मंडल स्तर पर चयनित महिला खिलाड़ी प्रदेश स्तरीय
खेल प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र नाथ राय
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।