आदित्य ने की शानदार गेंदबाजी, गुरुकुल क्रिकेट क्लब ने जीता मैच

आदित्य ने की शानदार गेंदबाजी, गुरुकुल क्रिकेट क्लब ने जीता मैच
WhatsApp Channel Join Now
आदित्य ने की शानदार गेंदबाजी, गुरुकुल क्रिकेट क्लब ने जीता मैच


लखनऊ, 03 अप्रैल (हि.स.)। एम.एल. मिश्रा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में गुरुकुल क्रिकेट क्लब ने इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब को नौ विकेट से हरा दिया। इस मैच में आदित्य सिंह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 28 रन देकर छह विकेट लिये।

इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब की पूरी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 97 रन बनाकर धराशायी हो गयी। सलामी बल्लेबाज आदित्य दुबे मात्र शून्य रन पर ही पवेलियन लौट गये। चंदन जायसवाल 4 रन बनाकर आउट हो गये। वहीं यश वर्धन ने 35 रन का योगदान दिया जबकि जितेन्द्र कुमार ने 19 रन बनाये।

गुरुकुल क्रिकेट क्लब के गेंदबाज आदित्य सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सात ओवर गेंद डालकर मात्र 28 रन देते हुए छह विकेट लिये। तीन ओवर मेडन रहा। गुरुकुल क्रिकेट क्लब ने मात्र एक विकेट गंवाकर 98 रन बना लिये और मैच को नौ विकेट से जीत लिया। सलामी बल्लेबाज अभिषेक यादव ने 54 रन बनाये। वहीं उत्कर्ष वर्मा ने 38 रन बनाये।

हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story