शिकायत विभाग के गठन से उप्र के क्रिकेटरों की शिकायतों का होगा जल्द निपटारा
- कमला टावर में स्थापित किया जाएगा नए विभाग का कार्यालय
कानपुर, 15 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के क्रिकेटरों की समस्याओं को सुनकर उनका चुटकी में निस्तारण किया जाएगा। इसके लिए संघ के कमला टावर स्थित पंजीकृत कार्यालय में नए कार्यालय की स्थापना की जाएगी। यही नहीं इसके लिए नए पद का सृजन भी किया जाएगा। इस पद पर ऐसे व्यक्ति की नियुक्ति की जाएगी जिसे कार्यालय सम्बधित शिकायती विभाग में कई वर्षो का अनुभव प्राप्त रहा होगा। उसे ही शिकायत विभाग का नोडल अधिकारी कहा जाएगा।
इसके अलावा कमला टावर कार्यालय में ही बोर्ड और अन्य स्थानों से प्रेषित किए जाने वाले मेल और कागजातों की स्क्रीनिंग की जाएगी। स्क्रीनिंग के बाद ही कागजों और मेल को सम्बन्धित अधिकारियों और कर्मचारियों को अग्रसारित किया जाएगा।
गौरतलब है कि प्रदेश के खिलाडियों और उनके परिजनों को संघ के कार्यालय के भीतर ही प्रवेश करने नहीं दिया जाता जिससे वह अपनी पीड़ा किसी से बता नहीं पाते थे। अब उनकी शिकायत सुनने और उस पर निस्तारण करने के लिए सभी के दरवाजे खुले रहेंगे। इसके लिए अलग से फोन नम्बर, मेल आईडी तो रहेगा ही साथ ही सीधे तौर पर संवाद करने के लिए कमेटी का गठन भी होगा। इसकी शुरुआत शुक्रवार से जेके ग्रुप की ओर से नियुक्त किए गए प्रतिनिधि उत्तम प्रसाद केसरवानी के नेतृत्व में हो गयी।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।