प्रथम आर्चरी लीग का शानदार आगाज

प्रथम आर्चरी लीग का शानदार आगाज
WhatsApp Channel Join Now
प्रथम आर्चरी लीग का शानदार आगाज


देहरादून, 03 जनवरी (हि.स.)। उत्तराखंड तीरंदाजी ऐसासिएसन की ओर से आयोजित देश के प्रथम आर्चरी लीग का बुधवार को परेड ग्राउंड में शानदार आगाज हो गया है। लीग का फाइनल मैच 4 जनवरी को आयोजित किया जायेगा, जिसमें फाइनल जीतने वाली टीम को 1 लाख रुपये का नगद पुरस्कार व रनर टीम को 50 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया जायेगा।

बुधवार को परेड ग्राउंड स्थित मल्टी पर्पज हॉल में मुख्य अतिथि लिबर्टी शूज प्राइवेट लिमिटेड के एमडी समी बंसल और भारतीय तीरंदाजी संघ के कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह तोमर ने संयुक्त रूप से आर्चरी लीग का शुभारंभ किया।

इस दौरान मुख्य अतिथि शमी बंसल ने कहा कि आर्चरी खेल बढ़ावा देने के लिए उनका हर प्रकार का हमेशा सहयोग रहेगा। देश की इस पहली आर्चरी लीग से राज्य स्तरीय खिलाड़ियों का हौसला बढ़ेगा और वह आगे राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर पायेंगे।

उत्तराखंड तीरंदाजी एसोसिएशन के सचिव आशीष तोमर ने बताया कि लीग फारमेट में पांच टीमें हर एक टीम से 6 मैच खेलेगी। इनमें से दो टॉप टीम सेमीफाइनल खेलगी। बाकी जो तीन टीमें रह जायेगी उनका एक दूसरे से मैच होगा। फाइनल में दो टीमों का मुकाबला होगा। टीम ऑनर्स में नैनीताल इलेट्स, टिहरी राइडर्स,कोटद्वारा कॉमेन्टस,दून वेरिर्यस,केदार सेन्ट्स शामिल है। इन्टर नेसनल खिलाड़ी जो इस लीग में भाग ले रहे है उनमें अभिषेक बर्मा,रजत चौहान,कुसल दलाल,अदिति,परनीत कौर,ऋषभ शामिल है। जबकि संतोष, दिग्विजय, ऋषिका, गौरव, भारती राय, अपरा भारती, अनुराधा, बैष्णवी, विक्रम, तुषार, ऋषभ त्यागी, उषा, चन्द्रमोहन, अभिषेक,जयसिंह राज्य स्तरीय खिलाड़ी प्रमुख हैं।

उन्होंने कहा कि इस लीग का मुख्य उद्देश्य राज्य स्तरीय खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना है। ताकि वह आगे की खेल प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रर्दशन कर सकें। हमारा उद्देश्य ग्रास रूट लेबल पर आर्चरी को डेवलप करना है।

उत्तराखंड आर्चरी लीग में बतौर विशिष्ट अतिथि पधारे भारतीय तीरंदाजी संघ के कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि आज हमारा सपना साकार हुआ है। लिबर्टी सूज के एमडी समी बंसल का हौसला अफजाई बहुत काम आयेगा।यहां स्टेट के खिलाड़ियों को इन्टरनेशनल खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिल रहा है,आगे की प्रतियोगिताओं में इन खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रर्दशन रहेगा,यह हम दावे के साथ कह सकते है। आने वाले समय में इस तरह के लीग अन्य राज्यों में आयोजित होगी जिससे तीरंदाजी के खिलाडियों को बेहतर मौके मिल सकेंगे।

इन्टरनेशनल खिलाड़ी अभिषेक वर्मा का कहना है कि पहली बार लीग फारमेट का अलग अनुभव हो रहा है। इस लीग से ज्यादा से खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिलेगा साथ ही स्टेट लेवल खिलाड़ियों का डर हटेगा व उनका अनुभव बढेगा।खिलाडियों के मनोबल को बढाने के लिए रखी धनराशि इन्हें आगे प्रोत्साहन देगी।

वही राज्य स्तरीय खिलाड़ी ऋषभ त्यागी पहली बार आर्चरी लीग के आयोजन से बहुत उत्साहित नजर आये उनका कहना था कि यहां इन्टरनेशनल खिलाड़ियों के साथ खेलने से हमारा डर कम हुआ है। यहां इन्टरनेशनल खेल जैसा माहौल है 18 मीटर के अन्दर खेलने का भी अलग अनुभव है। यह प्रतियोगिता हम जैसे खिलाड़ियों के लिए बहुत फायदेमंद है।

आर्चरी लीग के दौरान कोच रमेश प्रसाद,मदन डुकलान,सचिन वेदवान,हेमचन्द्र,अमर सिंह टीम आर्नस टिहरी रेडर्स अंकित सिंह नेेगी,कमल सिंह रावत,सुषात सिंह बोरा,कोटद्वार कॉमेन्ट के हरीश भाटिया,शिवागी जोशी,दून वैरियर्स के दीपक शर्मा,डॉ सोनिका शर्मा,केदार सेन्ट के अमन वोरा,नैनीताल इलेट्स के गिरीश अग्रवाल चमोली तीरंदाजी एसोसिएशन के अध्यक्ष भानु प्रकाश नेगी,सचिव मानवेन्द्र सिंह बर्त्वाल, समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story