प्रो रेसलिंग लीग 2026 की शानदार वापसी, उद्घाटन मुकाबले में आमने-सामने होंगी यूपी डॉमिनेटर्स और पंजाब रॉयल्स

WhatsApp Channel Join Now
प्रो रेसलिंग लीग 2026 की शानदार वापसी, उद्घाटन मुकाबले में आमने-सामने होंगी यूपी डॉमिनेटर्स और पंजाब रॉयल्स


नोएडा, 14 जनवरी (हि.स.)। भारत की प्रतिष्ठित फ्रेंचाइज़ी आधारित कुश्ती प्रतियोगिता प्रो रेसलिंग लीग (पीडब्ल्यूएल) गुरुवार, 15 जनवरी 2026 से अपने पांचवें सत्र के साथ भव्य वापसी करने जा रही है। उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित नोएडा इंडोर स्टेडियम में शुरू होने वाला यह सीजन छह मजबूत फ्रेंचाइज़ियों, ओलंपिक पदक विजेताओं, विश्व चैंपियनों और उभरते भारतीय पहलवानों के साथ कुश्ती प्रेमियों को रोमांचक मुकाबलों का अनुभव कराने के लिए तैयार है।

सीजन का पहला मुकाबला यूपी डॉमिनेटर्स और पंजाब रॉयल्स के बीच खेला जाएगा, जो लीग के नए दौर—बेहतर संचालन, एथलीट-केंद्रित ढांचे और निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा—की झलक पेश करेगा।

लाइव प्रसारण और डिजिटल कवरेज

पीडब्लूएल 2026 के सभी मुकाबले सोनी टेन 4 और सोनी टेन 5 पर प्रतिदिन रात 8 बजे से प्रसारित किए जाएंगे। डबल-हेडर मुकाबले शाम 6 बजे से शुरू होंगे। इसके साथ ही सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध रहेगी।

संतुलन और रणनीति पर आधारित नया पीडब्लूएल

इस बार की व्यापक नीलामी प्रक्रिया के बाद टीमें केवल बड़े नामों तक सीमित न रहकर रणनीतिक और संतुलित रोस्टर निर्माण पर केंद्रित नजर आ रही हैं। प्रत्येक टाई में नौ बाउट्स (पांच पुरुष और चार महिला वर्ग) होंगे, जिससे हर मुकाबला अंक तालिका की दृष्टि से बेहद अहम हो जाएगा।

राउंड-रॉबिन प्रारूप में खेली जाने वाली इस लीग की शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी। लीग का ग्रैंड फिनाले 1 फरवरी 2026 को खेला जाएगा।

पुरस्कार राशि

चैंपियन टीम: ₹1.5 करोड़

उपविजेता: ₹75 लाख

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट: ₹2.5 लाख

डेली प्लेयर ऑफ द मैच: ₹50,000

फाइटर ऑफ द मैच: ₹25,000

प्रारूप में बदलाव बढ़ाएगा रोमांच

पीडब्लूएल 2026 में मुकाबलों को और रोमांचक बनाने के लिए फॉर्मेट में बदलाव किया गया है। प्रत्येक बाउट में तीन-तीन मिनट के दो राउंड होंगे। दूसरे राउंड के अंतिम एक मिनट में मिले अंक दोगुने गिने जाएंगे। इस बदलाव से आखिरी क्षणों तक मुकाबला खुला रहेगा और किसी भी पहलवान को निष्क्रिय होकर बढ़त बचाने का मौका नहीं मिलेगा।

यूपी डॉमिनेटर्स: संतुलन और गहराई की मिसाल

यूपी डॉमिनेटर्स इस सीजन की सबसे संतुलित टीमों में से एक मानी जा रही है। टीम की अगुवाई दो बार की अंडर-20 विश्व चैंपियन और एशियन गेम्स कांस्य पदक विजेता अंतिम पंघाल (53 किग्रा) कर रही हैं, जो नीलामी में सबसे महंगी भारतीय महिला पहलवान रहीं।

महिला वर्ग में निशा दहिया, ओजो डामोला हन्ना और ब्रिजेट मैरी ड्यूटी, जबकि पुरुष वर्ग में वासिल मिखाइलोव, आर्मन आंद्रेयास्यान, राहुल दलाल और जसपूरण सिंह टीम को मजबूती देते हैं।

मुख्य कोच विनोद कुमार ने कहा, “हमने टीम का चयन संतुलन और निरंतरता को ध्यान में रखकर किया है। पहला मुकाबला चुनौतीपूर्ण है, लेकिन खिलाड़ी पूरी तरह तैयार हैं।”

अंतिम पंघाल ने कहा, “सीजन की शुरुआत में जिम्मेदारी ज्यादा होती है। हमारा लक्ष्य मजबूत शुरुआत करना है।”

स्क्वॉड – यूपी डॉमिनेटर्स

पुरुष: वासिल मिखाइलोव, आर्मन आंद्रेयास्यान, राहुल दलाल, विशाल काली रमना, सागर, जसपूरण सिंह

महिला: अंतिम पंघाल, निशा दहिया, ओजो डामोला हन्ना, ब्रिजेट मैरी ड्यूटी

पंजाब रॉयल्स: अनुभव और आक्रामकता का मेल

पंजाब रॉयल्स विविध तकनीक और अनुभव के साथ उतर रही है। टीम की अगुवाई कॉमनवेल्थ गेम्स रजत पदक विजेता एना गोदीनिज़ कर रही हैं, जबकि पुरुष वर्ग में दिनेश गुलिया अहम भूमिका निभाएंगे। युवा सितारा प्रिया मलिक भी टीम की ताकत हैं।

मुख्य कोच हरगोबिंद सिंह संधू ने कहा, “पहला मुकाबला पूरे अभियान की दिशा तय करता है। हमारी तैयारी मजबूत रही है।”

स्क्वॉड – पंजाब रॉयल्स

पुरुष: इस्लाम दुडाएव, दिनेश गुलिया, चिराग छिकारा, बागोमेदोव अडा, चंद्रमोहन, आकाश

महिला: एना गोदीनिज़, रोकसाना ज़सीना, प्रिया मलिक, मीनाक्षी, रजनीता जांगड़ा, रौनक गुलिया

अन्य टीमें: सितारों से सजा सीजन

हरियाणा थंडर्स: ओलंपिक स्वर्ण विजेता यूई सुसाकी और इरीना कोलियाडेंको के नेतृत्व में

महाराष्ट्र केसरी: हैवीवेट रॉबर्ट बारान और दीपक पुनिया पर दांव

टाइगर्स ऑफ मुंबई दंगल्स: युवा ओलंपिक पदक विजेता अमन सहरावत की कप्तानी

दिल्ली दंगल वॉरियर्स: अंडर-23 विश्व चैंपियन सुजीत कलकल के नेतृत्व में संतुलित टीम

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Share this story