गोयल क्रिकेट अकादमी ने बीबी स्पोर्ट्स अकादमी को दो रन से हराया

गोयल क्रिकेट अकादमी ने बीबी स्पोर्ट्स अकादमी को दो रन से हराया
WhatsApp Channel Join Now


गोयल क्रिकेट अकादमी ने बीबी स्पोर्ट्स अकादमी को दो रन से हराया


- राजीव चौधरी मेमोरियल जूनियर क्रिकेट चैंपियनशिप लीग

लखनऊ, 23 जनवरी (हि.स.)। आरव सिंह श्रीनेत (3 विकेट) की घातक गेंदबाजी से गोयल क्रिकेट अकादमी ने तृतीय राजीव चौधरी मेमोरियल जूनियर क्रिकेट चैंपियनशिप लीग के मुकाबले में बीबीडी स्पोर्ट्स अकादमी को दो रन से पराजित पूरे अंक हासिल कर लिए।

बाराबंकी के केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में गोयल क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 105 रन का मामूली स्कोर बनाया। टीम की की शुरुआत बेहद खराब रही और शीर्ष चार बल्लेबाज केवल 15 रन के स्कोर पर पेवेलियन लौट गए। हालांकि मध्य क्रम में विकास मौर्य ने 20 व विश्वम ने 16 रन बनाकर पारी को संभाल लिया। इन दोनों के अलावा आयुष सिंह ने 35 गेंद पर चार चौकों से 28 रन की उपयोगी पारी खेली। बीबीडी स्पोर्ट्स अकादमी से अफजल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 26 रन देखकर चार विकेट चटकाए। आयुष ने तीन ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट की सफलता हासिल की।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए बीबीडी स्पोर्ट्स अकादमी 18.5 ओवर में 103 रन पर ऑल आउट हो गयी। टीम की शुरुआत बेहद बेहद खराब रही और उसके पांच बल्लेबाज 36 रन के स्कोर पर चलते बने। कप्तान कप्तान अरुण कुमार प्रजापति ने 27 गेंदों पर 6 चौके से सबसे ज्यादा 33 रन बनाए। आर्यन भारती ने 15 रन जोड़े। इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका। गोयल क्रिकेट अकादमी के आरव सिंह श्रीनेत मैन ऑफ द मैच चुने गए।

हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story