ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ाना सरकार का एजेंडा : बृजनंदन सिंह
--नमो कबड्डी प्रतियोगिता में पंत स्टेडियम की टीम विजेता
सुलतानपुर, 10 दिसम्बर (हि.स.)। भाजपा किसान मोर्चा के संयोजन में रविवार को दो दिवसीय नमो कबड्डी प्रतियोगिता का समापन पयागीपुर स्थित गनपत सहाय पीजी कालेज में हुआ। मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष किसान मोर्चा बृजनंदन सिंह ने कहा कि नमो कबड्डी प्रतियोगिता युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर दे रही है। किसान पुत्रों व ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ाना सरकार का प्रमुख एजेंडा है।
इस अवसर पर क्षेत्रीय मंत्री सुदामा पटेल ने कहा इस तरह की प्रतियोगिताएं युवाओं के आत्मबल व आत्म विश्वास को बढ़ाती है। कार्यक्रम की व्यवस्था में अवधेश पांडे और मनीष सिंह जुटे रहे। आज हुई प्रतियोगिता में समाजसेवी पुलकित सिंह व ब्लॉक प्रमुख शिव कुमार सिंह ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। आज का फाइनल मुकाबला पंत स्टेडियम और संत गाडगे बाबा एकेडमी के बीच खेला गया। जिसमें पंत स्टेडियम ने 20-12 से मुकाबले मे जीत दर्ज की। तीसरे स्थान के लिए सीताकुंड और नरायनपुर के बीच मुकाबला हुआ जिसमें सीताकुंड ने नारायनपुर को 18-13 से हराया।
नारायनपुर टीम के प्रशिक्षक मुनेन्द्र मिश्रा की टीम के बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। अतिथियों ने फाइनल की विजेता टीम पंत स्टेडियम को ट्राफी सहित शील्ड, मेडल व ट्रैकशूट देकर पुरस्कृत किया। इसके अलावा उपविजेता एवं तीसरा व चौथा स्थान पाने वाली टीम को भी शील्ड, मेडल व ट्रैकशूट देकर पुरस्कृत किया गया। खास बात यह रही कि सभी टीमों के खिलाड़ियों को प्रतिभागिता पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम संयोजक व किसान मोर्चा अध्यक्ष गोविंद तिवारी टाडा ने सभी का आभार प्रकट किया। भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया की आगे भी इस तरह के कार्यक्रम कराये जाते रहेंगे, जिससे खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन हो सके।
संचालन रमजान पहलवान एवं जिला महामंत्री धर्मेंद्र द्विवेदी ने किया। प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष आनन्द द्विवेदी, संदीप सिंह, विजय सिंह रघुवंशी, आशीष सिंह रानू आदि उपस्थित रहे। जिला क्रीड़ा अधिकारी सर्वेंन्द सिंह चौहान ने प्रतियोगिता में विशेष सहयोग प्रदान किया, जिसके लिए भारतीय किसान मोर्चा ने उनका आभार व्यक्त किया।
हिन्दुस्थान समाचार/दयाशंकर
/विद्याकांत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।