महिला क्रिकेट में मिली शानदार सफलता, तीन खिलाड़ी का चयन अंडर 15 राज्य टीम में
रायगढ़, 19 जुलाई (हि.स.)। जिला क्रिकेट संघ द्वारा किया जा रहा प्रयास रंग ला रहा है। बीसीसीआई द्वारा निर्देशित एवं सीएससीएस द्वारा आदेशित क्रिकेट सत्र में अंडर 15 की राज्य की संभावित टीम में जिले की तीन महिला खिलाडिय़ों का चयन हुआ है। जिला क्रिकेट संघ के सचिव रामचन्द्र शर्मा ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दिनों जिले की टीम राज्य ट्रायल के लिए राजधानी भेजी गई थी। जहां शानदार प्रदर्शन के आधार पर जिले की महिला खिलाड़ी आकृति शर्मा, मनीषा सिदार एवं रोशनी ठाकुर का चयन किया गया है। जो जल्द ही सीएससीएस द्वारा लगाये जाने वाले फिटनेस कैंप में शामिल होने के लिए रवाना होंगे। खिलाड़ियों के चयन पर अध्यक्ष संतोष पाण्डेय सचिव रामचन्द्र शर्मा, किशोर पटनायक, शानू भयानी, हिमांशु चावड़ा आदि ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए आने वाले मैचों हेतु शुभकामनाएं दी है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / रघवीर प्रधान / चन्द्र नारायण शुक्ल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।