जर्मन ओपन स्क्वैश : वेलवन सेंथिलकुमार क्वार्टर फाइनल में, जॉर्ज पार्कर को दी शिकस्त
हैम्बर्ग, 5 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रीय चैंपियन वेलवन सेंथिलकुमार जर्मन ओपन स्क्वैश टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। सेंथिलकुमार ने गुरुवार को आठवीं वरीयता प्राप्त इंग्लैंड के जॉर्ज पार्कर पर 3-1 की उलटफेर भरी जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
2023 एशियाई व्यक्तिगत रजत पदक विजेता सेंथिलकुमार ने 50,000 अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि वाले पीएसए वर्ल्ड टूर ब्रांज इवेंट के दूसरे दौर में उच्च रैंकिंग वाले इंग्लिश खिलाड़ी को 61 मिनट तक चले मुकाबले में 3-1 (11-5, 11-8, 9-11, 11-9) से हराया।
पीएसए टूर वेबसाइट के अनुसार, सेंथिलकुमार ने अच्छी फॉर्म में मैच की शुरुआत की और बढ़त बना ली, अंग्रेज खिलाड़ी को भारतीय की गति के साथ तालमेल बनाए रखने के लिए संघर्ष करना पड़ा और सेंथिलकुमार ने पहला गेम 11-5 से जीत लिया।
पार्कर ने दूसरे गेम में भारतीय खिलाड़ी को थोड़ी चुनौती दी, लेकन सेंथिलकुमार ने निरंतरता बनाए रखते हुए गेम 11-9 से जीतकर 2-0 की बढ़त ले ली। हालांकि तीसरे गेम में पार्कर ने अपनी गुणवत्ता दिखाते हुए 11-9 से जीत हासिल की और गेम को आगे बढ़ा दिया। अंत में सेंथिलकुमार ने धैर्य बनाए रखा और चौथा गेम 11-9 से जीतकर 3-1 की बढ़त के साथ क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया, जहां उनका सामना नंबर 4 वरीयता प्राप्त इयान योव एनजी से होगा।
इससे पहले, दुनिया में 59वें नंबर के खिलाड़ी सेंथिलकुमार ने पहले दौर में मिस्र के यासिन एल्शफेई को 62 मिनट में 6-11, 7-11, 11-6, 11-3, 11-9 से हराया था।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।