फ्रांस की पहली महिला ओलंपिक अध्यक्ष ब्रिगिट हेनरिक्स ने दिया इस्तीफा

पेरिस, 26 मई (हि.स.)। फ्रांस ओलंपिक समिति की अध्यक्ष ब्रिगिट हेनरिक्स ने गुरुवार को अप्रत्याशित रूप से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। फ्रांसीसी राष्ट्रीय महिला फुटबॉल टीम की पूर्व खिलाड़ी रह चुकी हेनरिक्स फ्रांस की पहली महिला ओलंपिक अध्यक्ष थीं।
फ्रांसीसी ओलंपिक समिति ने एक बयान में कहा कि हेनरिक्स ने गुरुवार को एक आम सभा की बैठक की शुरुआत में घोषणा की कि वह पद छोड़ रही हैं। हालांकि समिति ने उनके इस्तीफा देने का कारण नहीं बताया।
हेनरिक्स ने जून 2021 में ओलंपिक अध्यक्ष की भूमिका संभाली थी।
ओलंपिक समिति के महासचिव एस्ट्रिड गायर्ट अस्थायी रूप से हेनरिक्स की जगह लेंगे। समिति ने कहा कि वह तीन महीने के भीतर नए अध्यक्ष के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरु करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।