चतुर्थ इंडीपेंडेंस कप ताइक्वांडो : ऑक्सफोर्ड ताइक्वांडो अकादमी के खिलाड़ियों ने जीते छह स्वर्ण

WhatsApp Channel Join Now
चतुर्थ इंडीपेंडेंस कप ताइक्वांडो : ऑक्सफोर्ड ताइक्वांडो अकादमी के खिलाड़ियों ने जीते छह स्वर्ण


लखनऊ, 07 नवम्बर (हि.स.)। ऑक्सफोर्ड ताइक्वांडो अकादमी के खिलाड़ियों ने जयपुर स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित चतुर्थ इंडीपेंडेंस कप ताइक्वांडो प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश टीम की ओर से खेलते हुए छह स्वर्ण, सात रजत, एक कांस्य सहित कुल 14 पदक जीते।

चार और पांच नवंबर को आयोजित इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश सहित 12 राज्यों के लगभग 850 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। खिलाड़ियों की इस सफलता पर अकादमी के निदेशक और मुख्य प्रशिक्षक अतुल यादव ने बधाई दी।

परिणाम

क्योरगी इवेंट

स्वर्ण पदक : अनुभव तिवारी (सब जूनियर, अंडर-29 किग्रा), कुणाल यादव (सब जूनियर , अंडर- 32 किग्रा,), अनुराज मौर्या (कैडेट, अंडर 32-किग्रा)

रजत पदक: यशवर्धन सिंह (कैडेट, अंडर-37 किग्रा)

कांस्य पदक: सिद्धार्थ सिंह (सब जूनियर, अंडर-29 किग्रा)

पूमसे इवेंट

स्वर्ण पदक : अनुराज मौर्या(कैडेट), सिद्धार्थ सिंह(सब जूनियर) , श्रेयांश नायक, (सब जूनियर)।

रजत पदक : मयंक तिवारी, कुणाल यादव, आशुतोष मिश्रा, अनुभव तिवारी, आनंद तिवारी, अभय शर्मा (सभी सब जूनियर)

कांस्य पदक : संस्कार शुक्ला (सब जुनियर)।

हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story