कराटे चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश के चार खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण समेत 6 पदक जीते

कराटे चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश के चार खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण समेत 6 पदक जीते
WhatsApp Channel Join Now
कराटे चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश के चार खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण समेत 6 पदक जीते


लखनऊ, 28 नवंबर (हि.स.)। भुवनेश्वर स्थित रेलवे इंडोर स्टेडियम में 25 और 26 नवंबर को आयोजित ऑल इंडिया कांनीनजुकु ओपन कराटे चैंपियनशिप में भाग लेने वाले उत्तर प्रदेश के चार खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण पदक समेत कुल छह पदक अपने नाम किए हैं।

प्रतियोगिता में वाराणसी के कांनीनजुकु आरबी मार्शल आर्ट्स अकडेमी के 4 खिलाड़ियों ने उत्तर प्रदेश की ओर से प्रतिभाग किया था। इनमें सिद्धांत राय 12-13 बालक वर्ग में स्वर्ण पदक (कुमिते 55 किग्रा भार वर्ग) और कांस्य पदक (काता), आदर्श सोनकर 18 पुरुष वर्ग में स्वर्ण पदक (कुमिते -84 किग्रा भार वर्ग), शुचय कुमार मिश्रा 14-15 आयु बालक वर्ग कांस्य पदक (कुमिते -57 किग्रा भार वर्ग) और कांस्य पदक (काता वर्ग) नीरज यादव ने 14-15 आयु बालक वर्ग काता में रजत पदक जीता। टीम कोच सेंसेई मीनाक्षी गुप्ता थीं।

खिलाड़ियों के मुख्य प्रशिक्षक अरविन्द कुमार यादव ने बताया कि इन खिलाड़ियों ने उत्तर प्रदेश की ओर से प्रतिभाग करते हुए उत्तर प्रदेश को तृतीय स्थान दिलाया। टीम को कराटे इंडिया आर्गेनाइजेशन के काउंसलर रेफरी कमिशन क्योशी परमजीत सिंह ने ट्रॉफी प्रदान की।

हिन्दुस्थान समाचार/वीरेन्द्र/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story