चक्रवात मिचौंग के कारण तमिलनाडु सरकार ने फॉर्मूला 4 नाइट स्ट्रीट रेस को किया स्थगित
नई दिल्ली, 5 दिसंबर (हि.स.)। चक्रवात मिचौंग के कारण चेन्नई और पड़ोसी जिलों में मूसलाधार बारिश के बाद, तमिलनाडु सरकार ने मंगलवार को चेन्नई में 9 और 10 दिसंबर को होने वाली फॉर्मूला 4 नाइट स्ट्रीट रेस को स्थगित कर दिया है।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि चूंकि ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन और राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी बचाव और राहत कार्यों में शामिल थे, इसलिए फॉर्मूला 4 नाइट स्ट्रीट रेस को स्थगित कर दिया गया।
रेस के लिए बनाया गया सर्किट फ्लैग स्टाफ रोड और फिर नेपियर ब्रिज के माध्यम से कामराजार सलाई के एक हिस्से से होकर गुजरता है, फिर शिवानंदम सलाई में एक मोड़ लेने से पहले अन्ना सलाई के एक हिस्से में शामिल हो जाता है और फिर वापस फ्लैग स्टाफ रोड से जुड़ जाता है। रेस के लिए पिट स्टॉप की योजना द्वीप मैदान के अंदर बनाई गई थी।
इससे पहले दिन में, चेन्नई में 9 और 10 दिसंबर को फॉर्मूला 4 नाइट स्ट्रीट रेस के प्रस्तावित आयोजन के खिलाफ दायर तीन जनहित याचिकाओं को मुख्य न्यायाधीश संजय वी. गंगापुरवाला की अगुवाई वाली मद्रास उच्च न्यायालय की पहली डिवीजन बेंच ने न्यायमूर्ति आर. महादेवन की अगुवाई वाली तीसरी डिवीजन बेंच को संदर्भित किया था।
मालूम हो कि जब 1 दिसंबर को मामले सूचीबद्ध किए गए थे, तो न्यायमूर्ति महादेवन की अगुवाई वाली पीठ ने रेस आयोजित करने के लिए तमिलनाडु सरकार और निजी इकाई, रेसिंग प्रमोशन प्राइवेट लिमिटेड के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कराए थे। न्यायाधीश जानना चाहते थे कि क्या राज्य सरकार को द्वीप के चारों ओर सार्वजनिक सड़कों पर स्थापित किए जा रहे मद्रास स्ट्रीट रेस सर्किट पर निजी कंपनी द्वारा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के लिए प्रायोजन, प्रसारण अधिकार आदि से कोई राजस्व मिलेगा।
2 दिसंबर को विपक्ष के नेता और एआईएआईडीएमके महासचिव एडप्पादी के. पलानीस्वामी ने रेस के आयोजन की आलोचना की थी। पलानीस्वामी ने कहा कि सरकार ने फॉर्मूला 4 नाइट स्ट्रीट रेस के आयोजन के लिए सड़क विस्तार और मरम्मत कार्यों पर 42 करोड़ रुपये खर्च करने का निर्णय लिया है, जबकि चेन्नई के इरुंगट्टुकोट्टई में पहले से ही रेस आयोजित करने के लिए एक ट्रैक था।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।