फॉर्मूला 4 इंडियन चैंपियनशिप का फाइनल चेन्नई के मद्रास इंटरनेशनल सर्किट में

WhatsApp Channel Join Now
फॉर्मूला 4 इंडियन चैंपियनशिप का फाइनल चेन्नई के मद्रास इंटरनेशनल सर्किट में


चेन्नई, 09 दिसंबर (हि.स.)। एफआईए से मान्यता प्राप्त फॉर्मूला 4 इंडियन चैंपियनशिप अपने सीजन के निर्णायक फाइनल के लिए पूरी तरह तैयार है। चार राउंड के बाद अब खिताब की जंग अंतिम वीकेंड तक पहुंच गई है, जहां 13–14 दिसंबर को चेन्नई के मद्रास इंटरनेशनल सर्किट में नए चैंपियन का ताज पहनाया जाएगा।

सीजन के दौरान शानदार निरंतरता दिखाने वाले 15 वर्षीय केन्याई ड्राइवर शेन चांडारिया (चेन्नई टर्बो राइडर्स) 158 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में सबसे आगे हैं। इस सीजन उन्होंने रफ्तार और बेहतरीन रेस क्राफ्ट का संतुलन दिखाया है। तीन रेस जीत, जिसमें पिछले महीने करी में मिली अहम जीत भी शामिल है, ने उन्हें मजबूत स्थिति में पहुंचाया है। हालांकि, अंक अंतर कम होने के कारण खिताब की तस्वीर अभी पूरी तरह साफ नहीं है।

उनके ठीक पीछे फ्रांस के सैशेल रोटगे (किच्चा’स किंग्स बेंगलुरु) 134 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। चेन्नई ट्रैक पर उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है, जहां राउंड-2 में उन्होंने दो जीत दर्ज की थीं। इसके अलावा कोयंबटूर में मिली एक और जीत ने उन्हें फाइनल से पहले आत्मविश्वास से भर दिया है।

तीसरे स्थान पर भारतीय युवा ड्राइवर ईशान मडेश (कोलकाता रॉयल टाइगर्स) 127 अंकों के साथ खिताब की दौड़ में बने हुए हैं। उन्होंने भी इस सीजन चेन्नई में एक रेस जीती है और यह साबित किया है कि वे शेन और सैशेल दोनों को कड़ी चुनौती दे सकते हैं। तीनों ड्राइवरों के बीच अंक अंतर बहुत कम होने से चैंपियनशिप पूरी तरह खुली हुई है।

मिडफील्ड की लड़ाई भी इस सीजन का बड़ा आकर्षण रही है। साई शिवा शंकरन (स्पीड डेमन्स दिल्ली), ग़ाज़ी मोटलेकर (कोलकाता रॉयल टाइगर्स) और लुवीवे संबुडला (गोवा एसेज़ जेए रेसिंग) जैसे ड्राइवरों ने लगातार पोडियम के लिए जोरदार संघर्ष किया। उनकी पहिया से पहिया लड़ाई ने हर राउंड में दर्शकों को बांधे रखा।

मद्रास इंटरनेशनल सर्किट ड्राइवरों की सटीकता और धैर्य की कड़ी परीक्षा लेता है। इसके तेज़ कॉर्नर और चुनौतीपूर्ण ब्रेकिंग ज़ोन साफ-सुथरी ड्राइविंग का इनाम देते हैं, जबकि छोटी-सी गलती भी भारी पड़ सकती है। खिताब दांव पर होने के कारण चेन्नई में हर लैप बेहद अहम होगा।

जैसे ही सीजन अपने आखिरी सिग्नल की ओर बढ़ रहा है, फैंस को एक बेहद रोमांचक और दबाव से भरा वीकेंड देखने को मिलेगा। पूरे साल अनिश्चित और रोमांचक रही यह चैंपियनशिप अब अपने अंतिम चरण में है, जहां भारत को मिलने वाला अगला फॉर्मूला 4 चैंपियन तय होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Share this story