फोर्ड स्कूल क्लब ने जीता उद्घाटन मुकाबला

फोर्ड स्कूल क्लब ने जीता उद्घाटन मुकाबला
WhatsApp Channel Join Now
फोर्ड स्कूल क्लब ने जीता उद्घाटन मुकाबला


—रेलगांव ट्रॉफी अंडर-16 क्रिकेट

प्रयागराज, 29 मई (हि.स.)। फोर्ड स्कूल क्रिकेट क्लब ने सेंट जोसेफ कॉलेज को आठ विकेट से हराकर रेलगांव ट्रॉफी अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला अपने नाम किया।

सूबेदारगंज स्थित रेलगांव मैदान पर बुधवार से शुरू हुई प्रतियोगिता में टॉस जीतकर सेंट जोसेफ कॉलेज ने 24.2 ओवर में 80 रन (कृदय दुबे 23, आर्यन बनर्जी 19, अर्चित सिंह 4/14, शुभम यादव 3/18, इशांत कुमार शर्मा 2/21) बनाये।

जवाब में फोर्ड स्कूल क्लब ने 12.1 ओवर में 2 विकेट पर 83 रन (आर्यन मिश्र 30 नाबाद, शिवांश 15 नाबाद, कृष्णम पाण्डेय 1/05, अमोघ प्रसाद 1/20) बना लिए। मैच में शिशिर मेहरोत्रा व मोहम्मद आरिफ अंपायर और खुर्शीद अहमद स्कोरर रहे।

इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ के महासचिव और सह मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने किया। सहायक कार्मिक अधिकारी जीतेंद्र सिंह ने बुके देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस मौके पर कृष्णानंद त्रिपाठी, वशिष्ठ कुमार राय, अजय वीर, विशाल कुमार, श्रीराम यादव आदि मौजूद रहे। गुरुवार को कायस्थ पाठशाला ट्रस्ट क्लब का मुकाबला सेंट जोसेफ कॉलेज से सुबह 7 बजे से होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ राम बहादुर/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story