फुटबाल : यूथ क्लब ने एलडीए को दो-एक से दी मात

WhatsApp Channel Join Now
फुटबाल : यूथ क्लब ने एलडीए को दो-एक से दी मात


लखनऊ, 01 नवम्बर (हि.स.)। नशा मुक्ति अभियान के तहत चौक स्टेडियम में फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन शुरू हुआ। इस मैच में 16 टीमें भाग ले रही हैं। पहले दिन चार मैच हुए। पहले मैच में लखनऊ यूथ क्लब ने एलडीए फुटबाल क्लब को दो-एक से मात दे दी। इस मैच का उद्घाटन केन्द्रीय मंत्री कौशल किशोर ने किया।

पहले मैच में लखनऊ यूथ क्लब के अली हैदर ने छठें मिनट में ही पहला गोल दागकर बढ़त बना ली। इसके बाद एलडीए की टीम गोल के लिए संघर्ष करती रही। दसवें मिनट में अभिषेक ने एक गोल कर मैच को बराबरी पर ला दिया। इसके बाद 20 मिनट तक कोई टीम आगे की गोल नहीं कर पा रही थी। इसी बीच लखनऊ यूथ के जिया ने एक गोल कर बढ़त बनाई और वहीं अंत तक बरकरार रहा। दूसरे मैच में बिग ब्लू फुटबाल क्लब ने आर.ए. ब्वायज को पांच-दो से मात दे दी।

वहीं तीसरा मैच न्यू ब्वायज फुटबाल क्लब और कालिंदी फुटबाल क्लब के बीच खेला गया, जिसमें न्यू ब्वायज ने कालिंदी की टीम को तीन-शून्य से हरा दिया। वहीं चौथा मैच पुलिस न्यू ब्वायज और लिफा फुटबाल क्लब के बीच हुआ, जिसमें लिफा की टीम तीन-शून्य से जीत गयी। इस प्रतियोगिता में नगद पुरस्कार विजेता टीम को 21 हजार, उपविजेता टीम को 11 हजार रुपये दिए जाएंगे । इस टूर्नामेंट में प्रमुख सहयोग विराज सागर दास अध्यक्ष बी बी डी समूह एवं अध्यक्ष उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ द्वारा किया गया ।

हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story