फुटबाल : टीचर्स ने पुलिस को दी मात, सहारा ने युवा क्लब को हराया

फुटबाल : टीचर्स ने पुलिस को दी मात, सहारा ने युवा क्लब को हराया
WhatsApp Channel Join Now
फुटबाल : टीचर्स ने पुलिस को दी मात, सहारा ने युवा क्लब को हराया


लखनऊ, 21 जनवरी (हि.स.)। हेमवंती नन्दन बहुगुणा मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट के पहले दिन तीन मैच खेले गये। इसमें पहला मैच सहारा फुटबाल क्लब और युवा फुटबाल क्लब के बीच हुआ, जिसमें सहारा ने एक-शून्य से मैच को जीत लिया। वहीं दूसरे मैच में फूटीफाई ने पांच-तीन से मैच को जीता, जबकि टीचर्स फुटबाल क्लब ने पुलिस न्यू ब्वायज को 6-5 से हराया।

सहारा और युवा क्लब के बीच हुए मैच में प्रथम हाफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। दूसरे हाफ के दसवें मिनट में सहारा के निरंजन शाही ने एक गोल कर बढ़त बना ली। इसके बाद युवा फुल्बाल क्लब की टीम कोशिश करती रही, लेकिन कोई गोल नहीं कर सकी और सहारा की टीम ने एक-शून्य से मैच को जीत लिया। दूसरे मैच में फूटीफाई फुटबाल क्लब और मिलानी के बीच नौ मिनट तक कसम-कस चलता रहा। 10वें मिनट में मिलानी के मोहित ने एक गोल कर बढ़त बना ली। फूटीफाई के रजत ने एक गोलकर स्कोर को बराबर पर ला दिया। अंत तक यह स्कोर बनारहा। इसके बाद सूट आउट से फैसला हुआ, जिसमें फूटीफाई ने पांच-तीन से मैच को जीत लिया।

तीसरा मैच टीचर्स फुटबाल क्लब और पुलिस न्यू ब्वायज के मध्य हुआ। इसमें पुलिस के न्यू ब्वायज के सचिन ने एक गोल कर बढ़त बना ली। खेल के दूसरे हाफ में पुलिस न्यू ब्वायज के दिब्यांश ने पुन: एक गोलकर अपनी टीम को दो-शून्य से आगे कर दिया। टीचर्स के खिलाड़ी विकास और अर्नव ने अंतिम समय में एक-एक गोल कर स्कोर को दो-दो की बराबरी पर कर दिया। इसके बाद पेनाल्टी सूट आउट से फैसला हुआ, जिसमें टीचर्स फुटबाल क्लब ने छह-पांच से मैच को जीत लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story