मुंबई सिटी एफसी से अलग हुए स्पेनिश फुटबॉलर तिरी
मुम्बई, 05 जनवरी (हि.स.)। फुटबॉल क्लब मुंबई सिटी एफसी और स्पेनिश खिलाड़ी जोस लुइस एस्पिनोसा अरोयो उर्फ तिरी ने अलग होने का फैसला किया है। इंडियन सुपर लीग क्लब ने सोमवार को इसकी पुष्टि की।क्लब ने एक बयान में कहा कि मुंबई सिटी इस बात की पुष्टि करता है कि क्लब और स्पेनिश सेंटर-बैक तिरी ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। क्लब ने कहा कि मैदान के अंदर और बाहर एक सच्चे पेशेवर तिरी का क्लब के साथ सफर दृढ़ता, नेतृत्व और यादगार पलों से भरा रहा है। एएफसी चैंपियंस लीग में कॉन्टिनेंटल स्टेज पर मुकाबला करने से लेकर 2023/24 सीजन में इंडियन सुपर लीग कप उठाने तक, उनका योगदान हमारी कहानी में हमेशा एक खास जगह रखेगा। हम आपके करियर के अगले पड़ाव के लिए आपको शुभकामनाएं देते हैं।34 वर्षीय खिलाड़ी ने पिछले साल मई में क्लब के साथ एक साल का अनुबंध बढ़ाया था। तिरी इस प्रतियोगिता में 150 से ज्यादा मैच खेलने वाले दूसरे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं। तिरी ने 2023-24 सीजन में मुंबई सिटी को जॉइन किया था और तब से वह क्लब के लिए 49 मैच खेल चुके हैं। वह एटलेटिको डी कोलकाता, जमशेदपुर एफसी और एटीके मोहन बागान के लिए भी खेल चुके हैं।-----------
हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह

