फुटबाल : टेक्ट्रो क्लब ने मिलानी को हराया, न्यू ब्वायज ने स्काई क्लब को दी मात

WhatsApp Channel Join Now
फुटबाल : टेक्ट्रो क्लब ने मिलानी को हराया, न्यू ब्वायज ने स्काई क्लब को दी मात


लखनऊ, 21 जुलाई (हि.स.)। जिले के चौक स्टेडियम में चल रहे फुटबाल लीग मैच में टेक्ट्रो

क्लब रिजर्व ने मिलानी क्लब को हरा दिया। वहीं दूसरे मैच में न्यू ब्वायज क्लब ने स्काई

क्लब को मात दे दी।

उमस भरी गर्मी के बीच खिलाड़ियों ने खूब प्रतिभा का प्रदर्शन किया और जमकर पसीने

बहाये। पहले मैच में टेक्ट्रो क्लब की ओर से पहले हाफ के आठवें मिनट में ही विकास कार्की

ने पहला गोल मार दिया। इसके बाद बाद दोनों ही टीमें गोल के लिए कसम-कस करती रहीं, लेकिन

दूसरे हाफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। 41वें मिनट में टेक्ट्रो क्लब के फारुक

ने पुन: एक गोलकर मिलानी क्लब पर मनोवैज्ञानिक दबाव बना दिया। इसके बाद 50वें मिनट

में फरदीन और 65वें मिनट में अयान ने एक-एक गोल कर दिया और टेक्ट्रो क्लब ने मिलानी

को 4-0 से हरा दिया।

वहीं दूसरे मैच में न्यू ब्वायज क्लब की ओर से करन नेगी ने पहले हाफ के आठवें

मिनट में, जगेश्वर ने 20 और 39वें मिनट में गोल किया और न्यू ब्वायज ने तीन-0 से मैच

को जीत लिया। सोमवार को पहला मैच

फुटीफाई क्लब और सहारा क्लब जूनियर के बीचशाम को तीन बजेसे खेला जाएगा।वहींदूसरा मैच स्पोर्ट्स कॉलेज और डॉन बास्को क्लब के बीच

सायं 4:30 बजे से खेला जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र नाथ राय / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story