भुल्लनपुर पीएसी में फुटबॉल प्रतियोगिता में 48वीं वाहिनी का ट्राफी पर कब्जा

WhatsApp Channel Join Now
भुल्लनपुर पीएसी में फुटबॉल प्रतियोगिता में 48वीं वाहिनी का ट्राफी पर कब्जा


भुल्लनपुर पीएसी में फुटबॉल प्रतियोगिता में 48वीं वाहिनी का ट्राफी पर कब्जा


वाराणसी,13 जुलाई (हि.स.)। चार दिवसीय 28वीं पीएसी पूर्वी जोन अंतर वाहिनी फुटबाल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में शनिवार को 48वीं वाहिनी सोनभद्र ने ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। वाराणसी के 34वीं वाहिनी पीएसी, भुल्लनपुर की मेजबानी में आयोजित फाइनल मैच 48वीं वाहिनी पीएसी सोनभद्र एवं 34वीं वाहिनी भुल्लनपुर के बीच खेला गया। जिसमें 48वीं वाहिनी सोनभद्र ने अपना वर्चस्व दिखाते हुए 1-0 से इस मुकाबले को जीत लिया। विजेता टीम को चल बैजन्ती शील्ड दिया गया।

वाहिनी भुल्लनपुर उपविजेता रही। प्रतियोगिता के आयोजन सचिव सेनानायक, 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी पंकज पाण्डेय ने वाहिनी परेड ग्राउंड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टीमों एवं खिलाड़ियों को पदक प्रदान किया। चार दिवसीय इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश पीएसी पूर्वी जोन की विभिन्न 10 वाहिनियों से (4वीं वाहिनी, 12वीं, 20वी, 33वी, 34वी, 36वी, 37वी, 39वी, 42वी तथा 48वीं वाहिनी) से कुल 180 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। अलंकरण समारोह के दौरान सहायक सेनानायक नरेश सिंह यादव, शिविरपाल अजय प्रताप सिंह, दलनायक, बृजेश राय, बदन यादव, सहायक शिविरपाल मुन्नीलाल, सूबेदार मेजर गोपाल जी दूबे आदि भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story