अंतर मंडलीय प्रदेश स्तरीय फुटबॉल चैंपियनशिप 2024 के लिए बालक-बालिका वर्ग की टीम चयनित

अंतर मंडलीय प्रदेश स्तरीय फुटबॉल चैंपियनशिप 2024 के लिए बालक-बालिका वर्ग की टीम चयनित
WhatsApp Channel Join Now
अंतर मंडलीय प्रदेश स्तरीय फुटबॉल चैंपियनशिप 2024 के लिए बालक-बालिका वर्ग की टीम चयनित


अंतर मंडलीय प्रदेश स्तरीय फुटबॉल चैंपियनशिप 2024 के लिए बालक-बालिका वर्ग की टीम चयनित














- ज़िला फुटबॉल एसोसिएशन मुरादाबाद के महासचिव मोहम्मद नासिर कमाल ने दी जानकारी

मुरादाबाद, 13 जून (हि.स.)। ज़िला फुटबॉल एसोसिएशन मुरादाबाद के महासचिव मोहम्मद नासिर कमाल ने गुरुवार को बताया कि अंतर मंडलीय प्रदेश स्तरीय फुटबॉल चैंपियनशिप 2024 के लिए मंडल की टीमों का चयन गुरुवार को नेता जी सुभाष चंद्र बोस स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित किया गया, जिसमें बालिका वर्ग के लिए 16 खिलाड़ियों का और बालक वर्ग में 20 खिलाड़ियों का चयन हुआ।

मोहम्मद नासिर कमाल ने आगे बताया कि अंडर-19 बालक एवं बालिका वर्ग की अंतर मंडलीय प्रदेश स्तरीय फुटबॉल चैंपियनशिप 2024 का आयोजन 19 जून से 26 जून तक होगा। बालिका वर्ग की प्रतियोगिता बाराबंकी में तथा बालक वर्ग की मऊ जनपद में संपन्न होगी।

बालिका वर्ग की टीम में मुरादाबाद जनपद से माधवी, वैष्णवी वर्मा, नैंसी अरविन्द, नैनसी दिवाकर, आशी, काजल, प्रियांशी, ज़रीन खान, फलक, अनम, महिमा मैसी, वंशिका यादव, वर्षा, अंजली, संभल की सऊदा मरयम, रामपुर की जॉयल चयनित हुई। इसमें टीम मैनेजर के रूप में शादाब अंसारी और आरक्षित खिलाड़ी साबिया (संभल), राधिका चौहान (मुरादाबाद) हैं।

वहीं बालक वर्ग की टीम में मुरादाबाद जनपद से जीवांशु, रोहित, औरंगज़ेब, माधव, देव, स्वस्तिक, नोमान, ध्रुव, शांतनु ठाकुर, रामपुर से आशीष, हारिस, स्पर्श, सौरभ, संभल के अरगमान, कैफ़ी अब्बास, अदनान अली हैं। टीम मैनेजर के रूप में सचिन विश्नोई, आरक्षित खिलाड़ी सैयद दावर (रामपुर ), हसनैन (रामपुर), अज़ान (रामपुर ), जीतू (मुरादाबाद) व चिराग (मुरादाबाद) हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story