ऑस्ट्रेलियाई महिला फुटबॉल टीम के अंतरिम मुख्य कोच नियुक्त हुए टॉम सेरमनी

WhatsApp Channel Join Now
ऑस्ट्रेलियाई महिला फुटबॉल टीम के अंतरिम मुख्य कोच नियुक्त हुए टॉम सेरमनी


सिडनी, 17 सितंबर (हि.स.)। फुटबॉल ऑस्ट्रेलिया ने राष्ट्रीय महिला टीम के अंतरिम मुख्य कोच के रूप में टॉम सेरमनी को नियुक्त किया है। सेरमनी तुरंत अपना कार्यभार संभालेंगे, मौजूदा कोचिंग स्टाफ और फुटबॉल ऑस्ट्रेलिया की उच्च प्रदर्शन टीम के साथ मिलकर काम करेंगे ताकि आगामी मुकाबलों के लिए टीम की तैयारी को बनाए रखा जा सके।

वे वेस्टर्न सिडनी वांडरर्स एफसी में महिला फुटबॉल के प्रमुख के रूप में अपनी भूमिका से अस्थायी रूप से छुट्टी लेंगे ताकि वे अपना पूरा समय ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ अंतरिम मुख्य कोच पद पर समर्पित कर सकें।

70 वर्षीय सेमने महिला टीम के सबसे लंबे समय तक सेवारत कोच हैं, जिन्होंने इससे पहले 1994-1997 और 2005-2012 तक टीम को कोचिंग दी थी, जिसमें उन्होंने 2007 और 2011 के फीफा महिला विश्व कप के क्वार्टर फाइनल और 2010 एएफसी महिला एशियाई कप खिताब में टीम का नेतृत्व किया था।

फुटबॉल ऑस्ट्रेलिया के सीईओ जेम्स जॉनसन ने कहा, हमें टॉम (सेरमनी) का ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापस स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। ऑस्ट्रेलिया और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीन दशकों से अधिक के फुटबॉल अनुभव के साथ, वैश्विक महिला फुटबॉल परिदृश्य, स्थानीय ऑस्ट्रेलियाई खेल और टीम के साथ उनकी पिछली सफलता के बारे में उनका व्यापक ज्ञान उन्हें इस संक्रमण काल ​​में टीम का मार्गदर्शन करने के लिए आदर्श उम्मीदवार बनाता है।

सेरमनी की नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी आगामी अक्टूबर फीफा महिला अंतरराष्ट्रीय विंडो में दो मैचों की तैयारी कर रही है, जिसमें ओलंपिक कांस्य पदक विजेता जर्मनी के खिलाफ़ मैच भी शामिल है। इस अवधि के दौरान, उनका ध्यान टीम को इन मुकाबलों के लिए तैयार करने पर रहेगा, साथ ही यह सुनिश्चित करेगा कि उनकी एकजुटता और प्रतिस्पर्धा बनी रहे।

अंतरिम पद स्वीकार करने पर, सेरमनी ने कहा, इस अंतरिम क्षमता में भी, ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापस आना सम्मान की बात है। मैं खिलाड़ियों के इस प्रतिभाशाली समूह के साथ काम करने और फुटबॉल ऑस्ट्रेलिया द्वारा स्थायी मुख्य कोच की खोज जारी रखने के दौरान एक सहज बदलाव सुनिश्चित करने में मदद करने के लिए उत्सुक हूँ। मेरी तत्काल प्राथमिकता आगामी अंतरराष्ट्रीय विंडो के लिए टीम को तैयार करना है।

फुटबॉल ऑस्ट्रेलिया ने पुष्टि की है कि स्थायी मुख्य कोच के चयन की प्रक्रिया जारी है, संगठन अगले चक्र के लिए टीम का नेतृत्व करने के लिए सबसे अच्छे संभावित उम्मीदवार की तलाश कर रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story