प्रयागराज मंडल के पांच क्रिकेटर प्रदेशीय विद्यालयीय टीम में शामिल
प्रयागराज, 11 जनवरी (हि.स.)। पटना (बिहार) में 16 से 22 जनवरी तक होने वाली राष्ट्रीय विद्यालयीय अंडर-17 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए प्रयागराज मंडल के पांच क्रिकेटरों का चयन प्रदेशीय विद्यालयी टीम में किया गया है।
डॉ. भीमराव आम्बेडकर राज्य विद्यालय क्रीड़ा संस्थान अयोध्या के प्राचार्य द्वारा मंडलीय विद्यालयीय क्रिकेट संयोजक एवं सीएवी कॉलेज के प्रधानाचार्य केके प्रसाद के अनुसार टीम में विपुल द्विवेदी (इलाहाबाद पब्लिक स्कूल), सुहैब खान (केपी इंटर कॉलेज), कुणाल मिश्र (सेवा समिति विद्या मंदिर) और लवकुश सोनकर व सौरभ पटेल (एएस इंटर कॉलेज फतेहपुर) का चयन किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।