चौथे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में असम को पहली सफलता

चौथे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में असम को पहली सफलता
WhatsApp Channel Join Now
चौथे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में असम को पहली सफलता


- उत्तरा गोगोई ने तैराकी में कांस्य पदक जीता

गुवाहाटी, 20 फरवरी (हि.स.)। गुवाहाटी में चौथे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में मंगलवार को असम कैंप के लिए पहली अच्छी खबर आई। असम की प्रतिभाशाली महिला तैराक उत्तरा गोगोई ने कांस्य पदक जीता।

असम की उत्तरा ने डॉ. जाकिर हुसैन एक्वाटिक कॉम्प्लेक्स, सरुसजाई स्पोर्ट्स प्रोजेक्ट में आयोजित प्रतियोगिता में चंडीगढ़ विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए महिलाओं की 50 मीटर वॉटरफ्लाई में कांस्य पदक जीता। उत्तरा 29.81 सेकेंड के समय के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में उत्तरा के करियर का यह पांचवां पदक है। इससे पहले उत्तरा ने पिछले साल उत्तर प्रदेश में आयोजित तीसरे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में चार पदक जीते थे।

पिछले साल दिल्ली विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने वाली उत्तरा ने महिलाओं की 50, 100 और 200 मीटर वाटरफ्लाई में रजत पदक और 200 मीटर फ्रीस्टाइल रिले में कांस्य पदक जीता था। पिछले साल उत्तरा ने महिलाओं की 50 मीटर वॉटरफ्लाई में 29.62 सेकंड का समय लेकर रजत पदक जीता था जबकि 100 मीटर वॉटरफ्लाई में एक मिनट 06.06 सेकंड का समय लेकर दूसरा रजत पदक जीता था।

उत्तरा ने 200 मीटर वॉटरफ्लाई दो मिनट 31.82 सेकेंड में जीती। इसके अलावा, दिल्ली विश्वविद्यालय की महिला रिले टीम ने उत्तरा का प्रतिनिधित्व करते हुए फ्रीस्टाइल में कांस्य पदक जीता। समय था नौ मिनट 46.78 सेकेंड।

उत्तरा ने कहा कि हालांकि मैंने पदक जीता है लेकिन मैं अपने प्रदर्शन से खुश नहीं हूं। मैंने समय सुधारने की कोशिश की लेकिन यह काम नहीं आय कल मैं 100 और 200 मीटर वाटरफ्लाई में प्रतिस्पर्धा करूंगी। मैं इस बार बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगी।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story