स्क्वैश फायर ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे सौरव घोषाल

स्क्वैश फायर ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे सौरव घोषाल
WhatsApp Channel Join Now
स्क्वैश फायर ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे सौरव घोषाल


वाशिंगटन, 16 फ़रवरी (हि.स.)। भारतीय स्टार खिलाड़ी सौरव घोषाल ने स्क्वैश फायर ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। उन्होंने कड़े मुकाबले में अमेरिकी खिलाड़ी स्पेंसर लवजॉय को 4-11, 11-8, 11-4, 13-11 से हराया। यह मुकाबला लगभग एक घंटे तक चला।

दुनिया के 26वें नंबर के भारतीय खिलाड़ी, जो छठी वरीयता प्राप्त हैं और 51,500 डॉलर इनामी पीएसए वर्ल्ड टूर ब्रॉन्ज इवेंट में पहले दौर में बाई प्राप्त कर चुके हैं, क्वार्टर फाइनल में फ्रांस के दुनिया के 11वें नंबर के खिलाड़ी और शीर्ष वरीयता प्राप्त विक्टर क्राउइन से भिड़ेंगे।

इस बीच, मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन वेलवन सेंथिलकुमार, जिन्होंने पिछले हफ्ते पिट्सबर्ग में अपने पहले पीएसए वर्ल्ड टूर सिल्वर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी, मिस्र के दूसरे वरीय यूसुफ सोलिमन से 11-6, 11-8, 11-2 से हार गए।

तमिलनाडु के बाएं हाथ के खिलाड़ी ने शुरुआती दौर में ब्रिटेन के मार्क ब्रोकमैन को 22 मिनट में 11-4, 11-4, 11-2 से हराया था।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story