फीफा ने जर्मन फुटबॉलर फ्रांज बेकनबाउर के निधन पर जताया शोक

फीफा ने जर्मन फुटबॉलर फ्रांज बेकनबाउर के निधन पर जताया शोक
WhatsApp Channel Join Now


फीफा ने जर्मन फुटबॉलर फ्रांज बेकनबाउर के निधन पर जताया शोक


जिनेवा, 9 जनवरी (हि.स.)। फीफा ने सोमवार को जर्मन दिग्गज फुटबॉलर फ्रांज बेकनबाउर के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

फीफा ने कहा कि बेकनबाउर, जिनका रविवार को 78 वर्ष की आयु में निधन हो गया, को इतिहास के महानतम फुटबॉलरों में से एक माना जाता है। 'डेर कैसर', जिन्हें उदारवादी भूमिका का नेतृत्व करने का श्रेय दिया जाता है, ने पश्चिम जर्मनी को यूईएफए यूरो 1972 और 1974 फीफा विश्व कप का खिताब दिलाया।

फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो ने कहा, जर्मन और विश्व फुटबॉल के एक दिग्गज, फ्रांज बेकनबाउर की उपलब्धियां और जीतें इतिहास में दर्ज हैं और फिर भी, उनकी सारी लोकप्रियता के बावजूद, 'डेर कैसर' हमेशा विनम्र और जमीन से जुड़े रहे।

उन्होंने कहा, उन्हें दुनिया भर के फुटबॉल समर्थकों द्वारा हमेशा याद किया जाएगा, खासकर जर्मन राष्ट्रीय टीम और एफसी बायर्न म्यूनिख के प्रशंसकों द्वारा, जिनके साथ उन्हें इतनी सफलता मिली।

इन्फेंटिनो ने बेकनबाउर को वास्तव में एक महान व्यक्ति, फुटबॉल का मित्र, एक चैंपियन और एक सच्चा किंवदंती बताया, और कहा प्रिय फ्रांज को कभी नहीं भुलाया जाएगा। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, उनके दोस्तों और जर्मन फुटबॉल एसोसिएशन के साथ हैं, जिनके प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story