एफआईबीए अपील आयोग में फिर से नामित हुए चंदर मुखी शर्मा

चंडीगढ़, 19 सितंबर (हि.स.)। चंडीगढ़ स्थित भारतीय बास्केटबॉल महासंघ के पूर्व महासचिव चंदर मुखी शर्मा को मंगलवार को एफआईबीए अपील आयोग में फिर से नामित किया गया है। यह आयोग दुनिया में बास्केटबॉल के खेल के प्रशासन से संबंधित सभी कानूनी मामलों का निर्णय लेता है, जिसमें यदि आवश्यक हो तो एफआईबीए (अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल महासंघ) द्वारा लिए गए निर्णय भी शामिल हैं।
शर्मा, जो दक्षिण एशिया बास्केटबॉल एसोसिएशन के वर्तमान महासचिव हैं, 2019-23 के लिए पैनल में नामांकित होने वाले पहले भारतीय बने।
इस उपाधि की पुष्टि करते समय शर्मा को संबोधित एक संदेश में, एफआईबीए महासचिव एंड्रियास ज़गक्लिस ने कहा, यह नियुक्ति आपके (शर्मा) कानूनी कौशल, अनुभव और बास्केटबॉल के प्रति आपकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
अपने पुन: नामांकन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, शर्मा ने कहा, “यह नियुक्ति भारत में संपूर्ण कानूनी बिरादरी के लिए एक गर्व की बात है, विशेष रूप से हममें से जो समाज के समग्र सेवा के लिए खेल में अच्छे, स्वच्छ और पारदर्शी शासन के आदर्शों को बनाए रखने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं।”
उन्होंने कहा, मैं एफआईबीए और उसके केंद्रीय बोर्ड, विशेष रूप से एफआईबीए महासचिव एंड्रियास ज़गक्लिस, एफआईबीए एशिया के अध्यक्ष के. गोविंदराज और एफआईबीए एशिया के कार्यकारी निदेशक हागोप खजिरियन को मुझ पर दिखाए गए विश्वास के लिए धन्यवाद देता हूं।”
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।