'फ़ेडरल बैंक लखनऊ रन' के पांचवें संस्करण में मुख्य सचिव समेत दौड़े हजारों लोग
लखनऊ, 05 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने रविवार को ‘फ़ेडरल बैंक लखनऊ रन’ के पांचवें संस्करण के तहत 3 एवं 5 किमी रन का फ्लैग ऑफ किया। इस अवसर पर मुख्य सचिव ने विजेताओं को ट्रॉफी, मैडल और सर्टिफिकेट्स भी प्रदान किए।
‘फ़ेडरल बैंक लखनऊ रन’ का आयोजन चार श्रेणियों में हुआ; 21 किमी, 10 किमी, 05 किमी और 03 किमी। इसमें 21 किमी हाॅफ मैराथन की शुरुआत भोर में 05.30 बजे, 10 किमी रन की शुरुआत सुबह 06.00 बजे, तथा 05 किमी और 03 किमी फन रन की शुरुआत सुबह 07.00 बजे से हुई। 21 किमी रन का फ्लैग ऑफ मध्य कमान के चीफ ऑफ स्टाफ जनरल मुकेश चड्ढा द्वारा, 10 किमी रन का फ्लैग ऑफ आईएएस ऋतु सुहास, आईपीएस कासिम आबिदी और सीबीएसई सहोदय टीम द्वारा तथा 3 एवं 5 किमी रन का फ्लैग ऑफ मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र द्वारा किया गया। मुख्य सचिव ने दौड़ भी लगाई।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव होमगार्ड्स अनिल कुमार, क्षेत्रीय निदेशक भारतीय रिजर्व बैंक लखनऊ डॉ. बालू केंचप्पा, आईएएस अनुराग यादव सहित लखनऊ शहर के कई प्रतिष्ठित नागरिक जैसे आयरन मैन किश्ले राय, प्रतिष्ठित स्कूलों के प्रधानाचार्य और शिक्षाविद् आदि मौजूद रहे, जिन्होंने रन को हरी झंडी दिखाने के साथ-साथ प्रतिभागियों के रूप में भी शामिल होकर रन में हिस्सा ले रहे लोगों का हौसला बढ़ाया।
उल्लेखनीय है कि ‘वर्ल्ड एथलेटिक्स एसोसिएशन’ द्वारा मान्यता प्राप्त ‘फ़ेडरल बैंक लखनऊ रन’ एक वार्षिक होने वाला आयोजन है, जो अब राजधानी लखनऊ की पहचान बन चुका है। ‘द सेंट्रम’ द्वारा आयोजित इस रन के माध्यम से आयोजक जन-जन में अच्छे स्वास्थ्य और समृद्ध जीवनशैली का संदेश पहुंचाना चाहते हैं। साथ ही देश में खेल की संस्कृति को भी बढ़ावा देना इसका एक उद्देश्य है।
‘फ़ेडरल बैंक लखनऊ रन 2023’ में तीन हज़ार से ज्यादा लोगों नें हिस्सा लिया, जिसमें 800 से ज्यादा स्कूली छात्र, भारतीय सेना, कॉर्पाेरेट सेक्टर तथा अन्य कई संगठनों से लोगों ने प्रतिभाग किया। सभी विजेताओं को सर्वेश गोएल, मैनेजिंग पार्टनर ‘द सेंट्रम’ लखनऊ, एवं चेयरमैन जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल, लखनऊ, ने ट्रॉफी और मैडल प्रदान किये। इसके साथ ही सभी प्रतिभागियों को भी मैडल और सर्टिफिकेट्स प्रदान किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ पीएन द्विवेदी/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।