प्रयागराज : फजल एवं प्रिंस का यूपी फुटबाल टीम में चयन

WhatsApp Channel Join Now
प्रयागराज : फजल एवं प्रिंस का यूपी फुटबाल टीम में चयन


--दोनों ने प्रशिक्षक शादाब रजा से सीखी हैं फुटबाल की बारीकियां

प्रयागराज, 10 जनवरी (हि.स.)। पानीपत (हरियाणा) में 12 से 16 जनवरी तक आयोजित होने वाली 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयीय अंडर-17 फुटबाल प्रतियोगिता के लिए प्रयागराज मण्डल के मोहम्मद फजल अब्बास एवं प्रिंस सागर का चयन उत्तर प्रदेश टीम में किया गया है।

प्रयागराज के शाहगंज निवासी फर्रुख अब्बास के पुत्र फजल अब्बास एवं सदर बाजार निवासी सुरेंद्र कुमार के पुत्र प्रिंस सागर ने फुटबाल की बारीकियां प्रशिक्षक शादाब रजा से सीखी हैं।

फजल अभी स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई इटावा में अध्ययनरत है। इससे पूर्व उत्तर प्रदेश की टीम से अंडर-14 प्रतियोगिता में भी भाग ले चुके हैं। प्रिंस सागर ने इसी वर्ष बीसी रॉय ट्रॉफी जूनियर नेशनल में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया है। दोनों ने इस सफलता का श्रेय अपने कोच शादाब रजा को दिया है।

इनके चयन पर जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष नारायणजी गोपाल, सचिव मक़बूल अहमद, संयुक्त सचिव मो फ़खरुद्दीन व कबीर खान, योगेश चंद्र, फुटबाल प्रशिक्षक शाहबाज़ अहमद, प्रशिक्षक सुरेंद्र कुमार, अम्बर जायसवाल आदि ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

Share this story